लाइव टीवी

First cricket match: क्रिकेट इतिहास का पहला मैच, ऐसा रहा था उस ऐतिहासिक मुकाबले का स्कोरकार्ड

Updated Sep 14, 2020 | 19:50 IST

First Test match ever: क्रिकेट इतिहास में कई शानदार मैचों के रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट इतिहास के पहले अंतरराष्ट्रीय में क्या कुछ हुआ था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच (painting)

आज जिस क्रिकेट के करोड़ों फैंस हैं, उस खेल की शुरुआत काफी आम तरह से हुई थी। दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में केंट और ससेक्स के बीच क्षेत्र में बच्चे इस खेल को खेला करते थे। इसकी शुरुआत की अगर सही तारीख की बात करें तो कुछ जगह 17 जनवरी 1597 का उल्लेख है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है। लेकिन हम यहां जिसकी बात करने जा रहे हैं, वो है क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच, जब दो देश पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे थे।

तारीख थी 15 मार्च 1877, इसी दिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने मैदान पर उतरी थीं। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी और पहला टेस्ट मैच प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे डेव ग्रेगरी और इंग्लैंड के कप्तान थे जेम्स लिलीवाइट जूनियर। मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। आइए जानते हैं कि कैसा रहा था इस मैच का स्कोरकार्ड..

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

1. चार्ल्स बैनरमैन- 165 रन (रिटायर्ड हर्ट)

2. एनएफडी थॉमसन- 1 रन

3. टीपी होरन- 12 रन

4. डेव ग्रेगरी- 1 रन

5. बीबी कूपर- 15 रन

6. डब्ल्यूई मिडविंटर- 5 रन

7. ई ग्रेगरी- 0 रन

8. जेएम ब्लैकहैम- 17 रन

9. टीब्ल्यू गैरेट- नाबाद 18

10. टीके केंडल- 3 रन

11. जेआर हॉजेस- 0 रन

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से सदर्टन और शॉ ने 3-3 विकेट लिए। जबकि हिल और लिलीवाइट ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की पहली पारी

1. एच जुप- 63 रन

2. जे सेबली- 7 रन

3 चार्लवुड- 36 रन

4. जी उयेट- 10 रन

5. ग्रीनवुड- 1 रन

6. टी आर्मिटेज- 9 रन

7. ए शॉ- 10 रन

8. टी एमेट- 8 रन

9. ए हिल- नाबाद 35 रन

10. जेम्स लिलीवाइट- 10 रन

11. जे सदर्टन- 6 रन

जवाब में इतरी इंग्लिश चटीम ने पहली पारी में 196 रन ही बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेिलिया की तरफ से मिडविंटर ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

1. बैनरमैन- 4 रन

2. थॉमसन- 7 रन

3. टीपी होरन- 20 रन

4. टीडब्ल्यू गैरेट- 0 रन

5. बीबी कूपर-  3 रन

6. डब्ल्यू मिडविंटर- 17 रन

7. इजे ग्रेगरी- 11 रन

8, जेएम ब्लैकहैम- 6 रन

9. डब्ल्यू ग्रेगरी- 3 रन

10. टीके रेंडल- नाबाद 17 रन

11.जेआर हॉजेस- 8 रन

अपनी इस दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया कुल 104 रन ही बना सका जिस दौरान शॉ ने 5 विकेट लिए  जबकि उयेट ने 3 विकेट झटके। इंग्लैंड के सामने अब 154 रनों का लक्ष्य था।

इंग्लैंड की दूसरी पारी

1. ए हिल- 0 रन- 38 र

2. ग्रीनवुड- 5 रन

3. एच जप- 4 रन

4. चार्लवुड- 13 रन

5. जे सेल्बी- 38 रन

6  जे उयत- 24 रन

7. ए शॉ- 2 रन

8. टी आर्मिटेज- 3 रन

9. टीए अमिर्टेज- 3 रन

10. जेम्स लिलीवाइट- 4 रन

11. ज सदर्टन- नाबाद 1

इसके साथ ही इंग्लैंड की अंतिम पारी कुल 108 रन पर सिमट गई और इसका श्रेय गया गेंदबाज टीके केंडल को जिन्होंने अकेले 7 विकेट चटका दिए और ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 45 रन से जीत लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल