लाइव टीवी

स्पिनर एडम जांपा की आईपीएल 2020 में इस चीज पर होगी नजर, खुद किया खुलासा

Updated Sep 14, 2020 | 19:09 IST

Adam Zampa on Death Bowling: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में उनकी नजर किस चीज पर होगी?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
एडम जांपा

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जांपा  को चुनौती स्वीकार करना पसंद है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हुए आखिरी ओवरों की गेंदबाजी में महारथ हासिल करना चाहते हैं। टीम में उनके साथ युजवेन्द्र चहल भी हैं और ये दोनों कलाई के स्पिनर हैं। जांपा लीग के दौरान आखिरी ओवरों की गेंदबाजी को लेकर भारतीय स्पिनर के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जांपा आखिरी ओवरों में दमदार गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। 

'आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद'

इससे पहले राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (पूर्व फ्रेंचाइजी) के लिए आईपीएल के दो सत्र में खेल चुके जांपा ने कहा, 'मुझे वास्तव में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद है। मुझे खासतौर पर वैसी चुनौतियां पसंद है जहां से मैच का रुख किसी भी तरफ मुड़ सकता है।' उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए कहा, 'उन्हें आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 18 रन चाहिये थे और मैने कप्तान आरोन फिंच से कहा कि मुझे गेंदबाजी करनी चाहिये। जाहिर है यह योजना के मुताबिक सफल नहीं रहा लेकिन मैं अपनी सोच नहीं बदलूंगा।'

'चहल के साथ गेंदबाजी का मौका मिलेगा'

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, 'मुझे आईपीएल में आरसीबी में चहल के साथ गेंदबाजी का अच्छा मौका मिलेगा। जिस तरह की हमारी टीम है मुझे आखिरी ओवरों में गेंदबाजी का मौका मिल सकता है।' जांपा के लिए हालांकि अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम में चहल के अलावा वाशिंगटन सुंदर और पवन नेगी और इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली भी हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे एक अन्य लेग स्पिनर के साथ गेंदबाजी करना पसंद है। चहल के साथ गेंदबाजी का मौका मिलना अच्छा रहेगा। हम एक-दूसरे से सीख सकते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।