लाइव टीवी

इयान चैपल ने क्रिकेट जगत के तीन दिग्गजों से की विराट कोहली की तुलना, बताया कौन है सर्वश्रेष्ठ

Updated May 19, 2020 | 06:10 IST

Ian Chappell rates Virat Kohli best among current greats: विराट कोहली की मौजूदा क्रिकेट के तीन दिग्गजों से तुलना करते हुए इयान चैपल ने बताया कि इनमें से कौन है सर्वश्रेष्ठ।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Virat Kohli and Ian Chappell

नई दिल्ली: अगर क्रिकेट जगत के मौजूदा दिग्गजों की बात की जाए तो ज्यादातर चार खिलाड़ियों का नाम ही सामने आता है। इन चारों को फैब-4 भी कहा जाता है। इस फैब-4 में बेशक कुछ बदलाव होते आए हैं लेकिन इन चारों में मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली की स्थिति हमेशा से ही मजबूत रही है। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट की तुलना बाकी के तीन महारथियों- स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट से करते हुए बताया है कि आखिर इनमें बेस्ट कौन है। 

इयान चैपल के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के अपने तीनों प्रतिद्वंदी- ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन से बेहतर हैं क्योंकि खेल के तीनों प्रारूपों में कोहली के रिकॉर्ड्स इन तीनों से अच्छे हैं। चैपल ने यूट्यूब पर राधाकृष्णनन श्रीनिवासन के शो पर कहा, 'उस ग्रुप (स्मिथ, रूट, विलियम्सन, कोहली) में कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें कोई सवाल ही नहीं है। तीनों प्रारूपों में उनके रिकॉर्ड अविश्वसनीय है, खासकर छोट प्रारूपों में।'

कोहली की ये बात सबसे ज्यादा पसंद

इयान चैपल ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करते समय विराट कोहली का नजरिया सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा, 'जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया, भारत में थी तो हमने उनका इंटरव्यू किया था और इसमें उन्होंने बताया था कि वह फैंसी शॉट्स क्यों नहीं खेलते, वो रचनात्मक शॉट्स जो खासकर टी-20 क्रिकेट में खेले जाते हैं।' चैपल ने बताया, 'उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते कि इससे लंबे प्रारूप में उनकी बल्लेबाजी खराब हो। छोटे प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिसके साथ मैं खेला हूं वो हैं विवियन रिचडर्स। वो आम शॉट ही खेलते थे लेकिन वो गेंद को इतने अच्छी जगह खेलते थे कि वो बड़ी तेजी से रन कर लेते थे। कोहली भी यही करते हैं। वह पारंपरिक क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते है और उन्हें बहुत अच्छे से खेलते हैं।'

इस मामले में भी कोहली सबसे बेहतर

चैपल ने आगे कहा, 'एक और चीज जो कोहली को अलग करती है वो है उनकी फिटनेस और विकटों के बीच उनकी दौड़। वह जिस तरह से अपने आप पर जोर देते हैं, वह बहुत फिट हैं। उनकी कुछ पारियां तो शानदार हैं।' विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है। गौरतलब है कि जब विराट ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तब उनकी फिटनेस आज जैसी नहीं थी लेकिन इस जुझारू खिलाड़ी ने ठान लिया कि वो अपनी फिटनेस को अलग स्तर पर ले जाकर दिखाएंगे, और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। अपनी डाइट और रूटीन से लेकर सब कुछ बदला, मेहनत में इजाफा किया और आज वो दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल