लाइव टीवी

मोहम्मद शमी के चोटिल होने पर बोले गावस्कर, इस खिलाड़ी को तुरंत भेजो ऑस्ट्रेलिया !

Updated Dec 19, 2020 | 20:22 IST

Mohammed Shami Injury: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मोहम्मद शमी की चोट को टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बताते हुए इस खिलाड़ी को तुरंत ऑस्ट्रेलिया रवाना करने को कहा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
चोटिल मोहम्मद शमी इलाज कराते हुए
मुख्य बातें
  • मोहम्मद शमी एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए हो गए हैं घायल
  • विराट ने बताया शमी नहीं उठा पा रहे हैं अपना हाथ, दूसरी पारी में नहीं की गेंदबाजी
  • ऐसे में शमी के आगे के मैचों में नहीं खेल पाने की संभावना को देखते हुए गावस्कर ने एक खिलाड़ी को तुरंत ऑस्ट्रेलिया रवाना करने की सलाह दी है

एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम की एडिलेड टेस्ट में 8 विकेट से शर्मनाक हार के साथ मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर शमी चोटिल हो गए। 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस की गेंद सीधे शमी के सीधे हाथ पर जा लगी। ऐसे में फीजियो मैदान पर आए और स्प्रे लगाकर पट्टी की लेकिन वो दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सके और इसके साथ ही 36 रन पर भारतीय पारी का अंत हो गया। 

अपना हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं शमी
8 विकेट से मैच गंवाने के बाद विराट कोहली ने शमी की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि उनके हाथ में बहुत दर्द है और वो अपना हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं। उनकी कलाई में चोट लगी है जिसका स्कैन कराया जाएगा। ऐसे में उनके बाकी के मैचों में खेलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। अगर उनके हाथ में फ्रैक्चर नहीं भी होगा तो भी उनका जल्दी फिट हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। 

अनफिट हों तो भी इशांत को भेजो ऑस्ट्रेलिया
ऐसे दुविधा में फंसी टीम इंडिया को सुनील गावस्कर ने बड़ी सलाह देते हुए इशांत शर्मा को तुरंत ऑस्ट्रेलिया रवाना होने को कहा है। गावस्कर ने आज तक से बात करते हुए कहा, शमी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है। शमी के पास जो विकेट लेने की जो क्षमता है, वो जिस तरह बल्लेबाजों को अपनी बाउंसर्स और यॉर्कर्स से आश्चर्यचकित करते हैं तो वो नहीं खेलेंगे तो बड़ी दिक्कत होगी। क्योंकि इशांत शर्मा पहले ही नहीं हैं।'

अगर 20 ओवर फेंक पाएं तो भी अच्छा 
उन्होंने आगे कहा, अगर इशांत शर्मा फिट हैं अगर वो दिन में 20 ओवर डालने के भी काबिल हैं तो आप उन्हें कल की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया भेज दें जिससे वो सिडनी टेस्ट खेलने के लिए तैयार होंगे। अगर वो अनफिट भी हैं तो आप एक चांस ले लीजिए। क्योंकि और कोई गेंदबाज है नहीं।'

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे नवदीप सैनी 
गावस्कर ने आगे कहा, नवदीप सैनी के पास अच्छी क्षमता है लेकिन उन्होंने दो अभ्यास मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे वो वहां विकेट लेते दिख नहीं रहे हैं। लेकिन मोहम्मद शमी नहीं होंगे तो भारत के लिए मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल