लाइव टीवी

नौ की जगह इनमें से भारत के 5 शहरों में हो सकता है टी20 विश्व कप 2021, यूएई पर अभी कोई विचार नहीं

Updated May 01, 2021 | 04:13 IST

T20 World Cup 2021: क्या भारत में होने वाला टी20 विश्व कप 2021 यूएई शिफ्ट हो जाएगा? क्या 9 की जगह देश के 5 शहरों में कराया जाएगा टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ विराट कोहली (फाइल)
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2021
  • भारत में इसी साल आयोजित होना है आईसीसी टी20 विश्व कप
  • 9 की जगह 5 शहरों में खेला जाएगा टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट

नई दिल्लीः भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीसीसीआई को यकीन है कि टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में ही होगा हालांकि इसे नौ की बजाय पांच शहरों में कराया जा सकता है। परंपरा यही है कि आईसीसी बैकअप में विकल्प तैयार रखता है और पिछले एक साल से वह विकल्प यूएई है। आईपीएल इस समय बायो बबल में हो रहा है लेकिन बीसीसीआई के सामने असल चुनौती टी20 विश्व कप प्रतिकूल परिस्थितियों में कराने की है।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अभी पांच महीने का समय है और लोगों को टीके मिल रहे हैं तो विश्व कप भारत में ही होगा । यह हो सकता है कि नौ शहरों की बजाय मैच चार या पांच शहरों में हो।’’ आईसीसी के एक निरीक्षण दल को 26 अप्रैल को दिल्ली आकर आईपीएल के बायो बबल का जायजा लेना था लेकिन भारत यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण दौरा स्थगित करना पड़ा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उस टीम को इस सप्ताह आना था लेकिन यात्रा प्रतिबंध लागू होने से वे बाद में आयेंगे।’’ आईसीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि टूर्नामेंट यूएई में कराने पर अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम हालात पर नजर रखे हुए हैं ।इस समय फैसला लेना जल्दबाजी होगा । टीम नहीं आई क्योंकि यूएई से भारत की यात्रा पर प्रतिबंध है।’’

बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) धीरज मलहोत्रा ने शुक्रवार को बीबीसी से कहा था कि यूएई विकल्प रखा गया है। बोर्ड के अधिकारी ने हालांकि कहा कि परंपरा के तहत यूएई हमेशा दूसरा विकल्प रहता ही है। उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये हमेशा एक विकल्प रहता है और पिछले साल आईसीसी की बैठक में तय होने के बाद यूएई विकल्प है। धीरज ने जो कहा, उसमें कुछ नया नहीं है । अगर अगले पांच महीने में हालात समान रहते हैं तो दूसरी योजना तैयार रखनी होगी।’’

इनमें से 5 शहरों में हो सकता है आयोजन

श्रीलंका, बांग्लादेश या दूसरे देशों में आईसीसी टी20 विश्व कप तीन या चार शहरों में ही होता है लेकिन भारत में बोर्ड की राजनीति के कारण ऐसा संभव नहीं है। विश्व कप 2011 और टी20 विश्व कप 2016 के आयोजन से जुड़े रहे बोर्ड के अधिकारी ने कहा ,‘‘यहां बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का शहर (कोलकाता), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल का शहर (लखनऊ), सचिव जय शाह का शहर (अहमदाबाद) और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का शहर (धर्मशाला) है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा मुंबई, चेन्नई , दिल्ली, बेंगलोर और हैदराबाद तो हैं ही।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल