- टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की बुरी तरह से हार
- हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की पारियां बेकार
- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगा टी-20 विश्वकप का फाइनल
नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप में आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया का दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड जीतने का सपना फिर से टूट गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में मैच जीत लिया। अब फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
भारत के लिए विराट कोहली (40 गेंद पर 50 रन ) और हार्दिक पांड्या (33 गेंद पर 63 रन) ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली, लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं थी। इन दोनों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया की हार पर चर्चा करना बेहद जरूरी है। इस हार को पचा पाना भारतीय फैंस के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा। आइए एक नजर डालते हैं सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारणों पर।
1. पावर प्ले में धीमी शुरुआत
भारत ने पावरप्ले के 6 ओवर में 1 विकेट खोकर केवल 38 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने इसी पावरप्ले का फायदा उठाकर बिना विकेट खोए 63 रन बना दिए। भारत की खराब शुरुआत और इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत ने जीत हार में बड़ा अंतर पैदा कर दिया।
2. राहुल-रोहित की जोड़ी का फेल होना
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने इस बार के वर्ल्ड कप में कोई बड़ी साझेदारी नहीं की। सेमीफाइनल में फैंस को उम्मीद थी कि रोहित-राहुल की जोड़ी कुछ कमाल करेगी, लेकिन राहुल 5 गेंदों पर 5 रन और कप्तान रोहित 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर चलते बने। राहुल तो दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए थे।
3. बटलर और हेल्स की पारियां
इंग्लैंड की टीम जब 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब लगा था कि ये स्कोर उनके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन जिस अंदाज में दोनों खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की उसके आगे भारतीय टीम के गेंदबाज बेबस लगे। बटलर ने 49 गेंदों पर 80 और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 10 छक्के मारे।
4. टीम इंडिया की बेअसर गेंदबाजी
इंग्लैंड की टीम ने मात्र 16 ओवरों में 169 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और वो भी बिना कोई विकेट गवाएं। टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह बेरंग नजर आए। भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 25, अश्विन ने 3 ओवर में 34, शमी ने 3 ओवर में 39 रन दिए। अर्शदीप, अक्षर और हार्दिक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो सके।
5. मिडिल ऑर्डर का फेल होना
टीम इंडिया ने शुरुआती 10 ओवर में धीमी शुरुआत की साथ ही रोहित-राहुल के ऑउट होने के बाद मीडिल ऑर्डर पर दबाव आ गया। कोहली ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उसके लिए उन्होंने 40 गेंदें ली। रनों की स्पीड बढ़ाने के चक्कर में सूर्य कुमार यादव भी मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्या का आउट होना भी इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा, क्योंकि टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर काफी हद तक उन पर निर्भर करता है।