लाइव टीवी

भारतीय खिलाड़‍ियों को विदेशी टी20 लीग में हिस्‍सा लेना चाहिए? राहुल द्रविड़ ने करारा जवाब दिया

Updated Nov 10, 2022 | 18:41 IST

Rahul Dravid on overseas t20 league: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। द्रविड़ ने कहा कि विदेशी टी20 लीग में हिस्‍सा लेने से रणजी ट्रॉफी मर जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों 10 विकेट की शिकस्‍त मिली
  • इंग्‍लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 169 रन का लक्ष्‍य हासिल किया
  • राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़‍ियों के टी20 लीग में हिस्‍सा लेने पर अपनी राय दी

एड‍िलेड: भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेटरों के विदेशी टी20 लीग में हिस्‍सा लेने पर अपनी राय प्रकट की है। भारत को गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्‍लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का टी20 वर्ल्‍ड कप में सफर समाप्‍त हो गया। द्रविड़ से प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि भारतीय क्रिकेटरों को अपना खेल सुधारने के लिए विदेशी टी20 लीग में हिस्‍सा लेना चाहिए। इसके जवाब में भारतीय हेड कोच ने कहा कि यह चुनौती न सिर्फ बीसीसीआई के लिए होगी, लेकिन यह देश में घरेलू क्रिकेट खत्‍म कर सकता है।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि उनके कई खिलाड़ी यहां आकर टूर्नामेंट में खेलते हैं। यह भारतीय क्रिकेट के लिए मुश्किल है क्‍योंकि हमारे सीजन के चरम पर इस तरह के कई टूर्नामेंट्स होते हैं। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती है और हां, हमारे कई लड़के इन लीग में खेलने का मौका गंवा देते हैं। मगर यह बीसीसीआई पर निर्भर है कि वो क्‍या फैसला लेगा। मगर मुझे लगता है कि यह हमारे सीजन के बीच में होती हैं और भारतीय खिलाड़‍ियों की जिस तरह इसमें मांग है। अगर हमने उन्‍हें इन लीग में हिस्‍सा लेने की अनुमति दी तो हमारा घरेलू क्रिकेट नहीं बचेगा।'

द्रविड़ ने आगे कहा, 'हमारा घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी खत्‍म हो जाएगा। इसका मतलब है कि टेस्‍ट क्रिकेट खत्‍म हो जाएगा।' द्रविड़ ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि वो नहीं चाहते कि भारतीय क्रिकेट भी वेस्‍टइंडीज क्रिकेट की दिशा में जाए। भारतीय हेड कोच ने कहा, 'मुझे पता है कि इस बारे में कई लोग बात कर रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है और समझना चाहिए कि बीसीसीआई को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हमारे कई लड़कों से सीजन के बीच में खेलने को पूछा गया। हमने देखा कि वेस्‍टइंडीज क्रिकेट का क्‍या हश्र हुआ और मैं नहीं चाहता कि भारतीय क्रिकेट उस दिशा में आगे बढ़े।'

बता दें कि एडिलेड में गुरुवार को भारतीय टीम  को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता मिला। हार्दिक पांड्या (63) और विराट कोहली (50) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इंग्लिश ओपनर एलेक्‍स हेल्‍स (86*) और कप्‍तान जोस बटलर (80*) ने 170 रन की अविजित साझेदारी की। हेल्‍स को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल