- भारतीय टीम के साल 2022 का पूरा कार्यक्रम
- भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर काफी मुकाबले खेलने है
- भारतीय टीम के सामने आईसीसी खिताब जीतने की चुनौती भी होगी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि साल 2022 में टीम इंडिया नई बुलंदियों को छुए। इस साल भारतीय टीम को कई मुकाबले खेलने हैं और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए कई वनडे मैच भी खेले जाने है। इस साल कई रिकॉर्ड बनते-टूटते हुए दिखेंगे। भारतीय टीम साल का अपना पहला मैच 3 जनवरी को जोहानसबर्ग में खेलेगी। इसके बाद पूरे साल उसका कैलेंडर व्यस्त रहने वाला है। टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां भी होंगी, जिसमें कप्तानी विवाद से उबरना और आईसीसी खिताब जीतना प्राथमिकता है। इस साल भारतीय टीम की कोशिश आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने की भी होगी।
इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां वो टेस्ट सीरीज में व्यस्त है और इसके बाद तीन वनडे मैच खेलेगी। इस दौरे पर टी20 मैच भी खेले जाने थे, लेकिन उन्हें बाद में आयोजित कराने की बात कही गई है। बहरहाल साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम फरवरी में तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। फिर वेस्टइंडीज सीरीज के बाद श्रीलंकाई टीम दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए भारत आएगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का सीरीज जीतना पक्का? जोहानसबर्ग में शानदार है रिकॉर्ड
आईपीएल का आयोजन इस साल भारत में ही होने की संभावना है, जिसका समापन मई के अंत तक होगा। जून में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने आएगी। भारतीय टीम फिर जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने जाएगी, जहां वो तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे खेलेगी। हां, पिछले साल स्थगित हुआ पांचवां टेस्ट भी इस दौरान खेला जा सकता है। सितंबर में एशिया कप खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर चार टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने आएगी।
16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इसके बाद भारतीय टीम दो टेस्ट और तीन वनडे के लिए बांग्लादेश जाएगी। दिसंबर में श्रीलंका की टीम दूसरी बार भारत दौरे पर आएगी और पांच वनडे खेलेगी।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा बाहर ये खिलाड़ी बना कप्तान
भारतीय टीम के साल 2022 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:
दिसंबर- जनवरी
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (जारी)
- 3-7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानसबर्ग
- 11-15 जनवरी, तीसरा टेस्ट, केपटाउन
- 19 जनवरी - पहला वनडे, पार्ल
- 21 जनवरी - दूसरा वनडे, पार्ल
- 23 जनवरी - तीसरा वनडे, केपटाउन
फरवरी
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
- 6 फरवरी - पहला वनडे, अहमदाबाद
- 9 फरवरी - दूसरा वनडे, जयपुर
- 12 फरवरी - तीसरा वनडे, कोलकाता
- 15 फरवरी - पहला टी20, कटक
- 18 फरवरी - दूसरा टी20, विशाखापट्टनम
- 20 फरवरी - तीसरा टी20, त्रिवेंद्रम
फरवरी-मार्च
श्रीलंका का भारत दौरा
- 25 फरवरी - पहला टेस्ट, बेंगलुरु
- 5 मार्च - दूसरा टेस्ट, मोहाली
- 13 मार्च - पहला टी20, मोहाली
- 15 मार्च - दूसरा टी20, धर्मशाला
- 18 मार्च - तीसरा टी20, लखनऊ
मार्च-मई : आईपीएल
जून
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
- 9 जून - पहला टी20, चेन्नई
- 12 जून - दूसरा टी20, बेंगलुरु
- 14 जून - तीसरा टी20, नागपुर
- 17 जून - चौथा टी20, राजकोट
- 19 जून - पांचवां टी20, दिल्ली
जुलाई
भारत का इंग्लैंड दौरा
- 1 जुलाई- दोबारा निर्धारित किया गया पांचवां टेस्ट, बर्मिंघम
- 7 जुलाई - पहला टी20, साउथैम्प्टन
- 9 जुलाई - दूसरा टी20, बर्मिंघम
- 10 जुलाई - तीसरा टी20, नॉटिंघम
- 12 जुलाई - पहला वनडे, लंदन
- 14 जुलाई - दूसरा वनडे, लंदन
- 17 जुलाई - तीसरा वनडे, मैनचेस्टर
सितंबर : श्रीलंका में टी20 एशिया कप
सितंबर-नवंबर
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
चार टेस्ट, तीन टी20 इंटरनेशनल मैच
16 अक्टूबर- 13 नवंबर : ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप
नवंबर
भारत का बांग्लादेश दौरा
दो टेस्ट, तीन वनडे
दिसंबर
श्रीलंका का भारत दौरा
पांच वनडे