लाइव टीवी

T20 World Cup: मिचेल जॉनसन ने टीम इंडिया के इस फैसले को बताया जोखिम भरा

Updated Sep 16, 2022 | 21:19 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में केवल चार तेज गेंदबाजों को शामिल किए जाने के फैसले को जोखिम भरा करार दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • जॉनसन ने कहा भारत ने केवल चार तेज गेंदबाजों का चयन करके उठाया है जोखिम
  • मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किए जाने पर उठ रहे हैं सवाल
  • आपको ऑस्ट्रेलिया में तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन का मानना है कि टी20 विश्व कप के लिए भारत का संयोजन थोड़ा जोखिम भरा है क्योंकि टीम ने उछाल भरी पिचों के लिए कम तेज गेंदबाजों का चयन किया है। अनुभवी मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में रखने के कदम से कुछ विशेषज्ञों आश्चर्यचकित है। भारतीय चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली चौकड़ी पर भरोसा जताया है।

जॉनसन ने ‘लीजेंड्स् लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ के इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'अगर आपने टीम में एक ऑलराउंडर (तेज गेंदबाजी), दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या) और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।'

बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे। मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है।'

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल (उप-कप्‍तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह। 

स्‍टैंड बाय खिलाड़ी - मोहम्‍मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्‍नोई और दीपक चाहर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल