लाइव टीवी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने कहा, इन दो खिलाड़ियों को नहीं बनाया जाना चाहिए वनडे कप्तान 

Updated Sep 16, 2022 | 22:02 IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने खुलकर कहा है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों को वनडे टीम का नया  कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
मिचेल जॉनसन( साभार Mumbai Indians)
मुख्य बातें
  • मिचेल जॉनसन ने किसी युवा खिलाड़ी को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने की वकालत की है
  • स्टीव स्मिथ या डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं जॉनसन
  • उनका मामना है कि स्मिथ या वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने से मिलेगी पुराने विवाद को हवा

नई दिल्ली: आरोन फिंच के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चा जोरों पर है। पूर्व खिलाड़ी इस विषय पर अपनी राय रख रहे हैं और नए कप्तान के नाम को लेकर सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है और उन्होंने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दोनों में से किसी के भी हाथ में वनडे टीम की कमान नहीं सौंपे जाने की बात कही है।

युवा खिलाड़ी को बनाया जाना चाहिए कप्तान
जॉनसन ने किसी युवा खिलाड़ी को टीम का नया कप्तान बनाने की वकालत की है। गेंद से छेड़छाड़ मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने टीम का नेतृत्व करने की इच्छा जतायी है लेकिन जॉनसन ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान सौंपी जानी चाहिये।

कमिंस को वनडे कप्तानी देने से बढ़ेगा बोझ
उन्होंने कहा, 'पैट कमिंस (टेस्ट कप्तान) को सभी प्रारूपों की जिम्मेदारी देने से उनके काम का बोझ काफी बढ़ जायेगा। चयनकर्ताओं के मन में ग्लेन मैक्सवेल का नाम हो सकता है। अगर आप भविष्य को देखे तो कैमरून ग्रीन भी एक अच्छा विकल्प होंगे। एक ऑलराउंडर के रूप में हालांकि उनके लिए पहले से काम का ज्यादा बोझ है। एक और विकल्प ट्रेविस हेड के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है।'

स्मिथ-वॉर्नर को कप्तान बनाने से मिलेगी पुराने विवाद को हवा
जॉनसन ने स्टीव स्मिथ और वॉर्नर को कप्तान नहीं बनाए जाने के बारे में कहा, 'वॉर्नर और स्मिथ दोनों को कप्तान नहीं होना चाहिए। वह पहले की तरह अब भी टीम का मार्गदर्शन करना जारी रख सकते हैं। उनके कप्तान बनने से फिर से पुरानी चीजों (गेंद से छेड़छाड़ मुद्दा) पर चर्चा शुरू हो जायेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल