लाइव टीवी

'तू चल, मैं आया': दूसरी पारी में ऐसा रहा भारत का स्‍कोरकार्ड, शर्म से लाल हुए क्रिकेट फैंस!

Updated Dec 19, 2020 | 11:18 IST

India vs Australia: पहली पारी में 53 रन की बढ़त बनाने के बाद लग रहा था कि टीम इंडिया इस टेस्‍ट को अपने नाम कर लेगी, लेकिन हेजलवुड और कमिंस ने पूरी कहानी पलट दी। भारतीय बल्‍लेबाजों ने बहुत निराश किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने सरेंडर किया
  • टीम इंडिया ने 15 रन के स्‍कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे
  • पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की कहर बरपाती गेंदों का भारतीय बल्‍लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं

एडिलेड: जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की कहर बरपाती गेंदों के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों ने शनिवार को डे/नाइट टेस्‍ट के तीसरे दिन सरेंडर कर दिया। भारतीय पारी तू चल मैं आया के हिसाब से खेली। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्‍कोर पर घोषित की गई। मोहम्‍मद शमी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह रिटायर्ड हर्ट हुए। यह भारत का टेस्‍ट इतिहास में सबसे छोटा स्‍कोर रहा। इससे पहले टेस्‍ट में उसका न्‍यूनतम स्‍कोर 42 रन था।

भारत ने टेस्‍ट इतिहास में पहली बार 19 रन के स्‍कोर पर शीर्ष छह विकेट गंवाए थे। इससे पहले टेस्‍ट इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के लिए डेब्‍यू के बाद यह साल बेहद निराशाजनक बीता, जहां वो क्रिकेट के किसी प्रारूप में शतक नहीं जमा सके। एडिलेड में भारतीय कप्‍तान केवल 4 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया ने तीसरे दिन अपनी पारी 9/1 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम से फैंस को उम्‍मीद थी कि उसके बल्‍लेबाज विशाल बढ़त हासिल करेंगे और पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया को डे/नाइट टेस्‍ट में मात देंगे। पता हो कि ऑस्‍ट्रेलिया का डे/नाइट टेस्‍ट में अब तक अजेय रिकॉर्ड है। मगर पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की योजना कुछ और ही थी। दोनों ने भारतीय बल्‍लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया। हेजलवुड और कमिंस ने ऐसे टप्‍पे पर लगातार गेंदबाजी डाली, जहां भारतीय बल्‍लेबाज उलझन में रहे कि खेलने के लिए पैर आगे बढ़ाए या फिर गेंद को विकेटकीपर की तरफ जाने दें।

15 रन का काल

टीम इंडिया को तीसरे दिन सबसे पहला झटका पैट कमिंस ने दिया। उन्‍होंने अपनी ही गेंद पर नाइट वॉचमैन जसप्रीत बुमराह (2) का कैच लपका। तब टीम इंडिया का स्‍कोर 15 रन था। यह स्‍कोर भारत के लिए काल साबित हुआ क्‍योंकि अगले तीन विकेट बिना रन का इजाफा किए पवेलियन लौट गए। चेतेश्‍वर पुजारा खाता बिना खोले कमिंस का शिकार बने। मयंक अग्रवाल (9) और अजिंक्‍य रहाणे को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया।

हेजलवुड का पंजा

टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी की जान विराट कोहली तब तक क्रीज पर जमे हुए थे। क्रिकेट फैंस को उम्‍मीद थी कि कप्‍तान अपनी टीम को बुरी स्थिति से उबारकर ले जाएंगे। कोहली ने गली के पास से एक चौका जमाकर फैंस की उम्‍मीद भी जगाई, लेकिन फिर कमिंस की गेंद पर वह गली में ग्रीन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। हेजलवुड ने टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने रिद्धिमान साहा (4) और रविचंद्रन अश्विन (0) को लगातार दो गेंदों में आउट किया। 

इसके बाद उन्‍होंने हनुमा विहारी (8) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर अपना पांचवां विकेट हासिल किया। फिर मोहम्‍मद शमी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। भारत की दूसरी पारी 36/9 के स्‍कोर पर घोषित की गई। ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन का आसान लक्ष्‍य मिला।

विकेट पतन

  • 1-7 पृथ्‍वी शॉ (4), 3.1 ओवर
  • 2-15 जसप्रीत बुमराह (2), 7.6 ओवर
  • 3-15 चेतेश्‍वर पुजारा (0), 11.2 ओवर
  • 4-15 मयंक अग्रवाल (9), 12.1 ओवर
  • 5-15 अजिंक्‍य रहाणे (0), 12.5 ओवर
  • 6-19 विराट कोहली (4), 13.4 ओवर
  • 7-26 रिद्धिमान साहा (4), 18.4 ओवर
  • 8-26 रविचंद्रन अश्विन (0), 18.5 ओवर
  • 9-31 हनुमा विहारी (8), 20.1 ओवर
  • 9-36* मोहम्‍मद शमी, रिटायर्ड हर्ट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल