- भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज का आगाज आज
- मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगा दोनों टीमों का आमना सामना
- टीम संयोजन बना है टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब
India vs Bangladesh first ODI Match Preview: भारत के शीर्ष बल्ल्लेबाजी क्रम का उद्देश्य बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में परिवर्तन लाने के साथ और अधिक जज्बा दिखाने का होगा जिसमें अनुभवी शिखर धवन और प्रतिभाशाली केएल राहुल के बीच सलामी बल्लेबाज स्थान के लिये द्वंद्व की स्थिति होगी।
अगर निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा शुभमन गिल (इस श्रृंखला के लिये आराम दिया गया) भी इस टीम में शामिल हो जायें तो कोच राहुल द्रविड़ के लिये भारतीय शीर्ष क्रम की पहेली को सुलझाना मुश्किल होगा। अगले एक साल में ध्यान सिफ वनडे पर लगा होगा और 50 ओवर में भारत के रवैये में बड़े बदलाव की जरूरत है।
जरूरत से ज्यादा विकल्प बने परेशानी
कभी कभार ज्यादा विकल्प होना भी वास्तव में अच्छा सिरदर्द नहीं होता क्योंकि इससे ज्यादा भम्र की स्थिति उत्पन्न होती है। जब एक ही तरह के कौशल में कई विकल्प होते हैं तो कोच हर किसी को बराबरी के मौके देने का प्रयास करता है लेकिन इससे संतुलित लाइन अप नहीं बन पाती और जब कोई बड़ा टूर्नामेंट करीब ही हो तो यह आदर्श स्थिति नहीं है। इस समय भारत की सफेद गेंद की टीम इसी दौर से गुजर रही है।
सलामी जोड़ी का चयन बना पहेली
कुछ साल पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के वनडे में सलामी जोड़ीदार के रूप में पसंदीदा जोड़ी होती थी जिस पर बमुश्किल ही कोई सवाल पूछा जाता था या फिर उनके स्थान पर बहस की जाती थी। लेकिन धवन के पावरप्ले में धीमे खेल और गिल के आने से संभावनायें पैदा होनी ही थी।
राहुल को पसंद है टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी
केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और उन्हें इसमें सफलता भी मिली है, लेकिन पूर्व कोच रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने मध्यक्रम में कुछ मैच खेले। लेकिन विडंबना यह है कि इतनी संख्या देखते हुए भी इससे स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहा है कि श्रृंखला के लिये रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिये किसे होना चाहिए।
साल 2022 में फीका रहा है धवन का प्रदर्शन
धवन ने 2022 में भारत के लिये 19 वनडे में पारियों का आगाज किया है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 75.11 रहा है जो इतना अच्छा नहीं है। जबकि 2016-18 में यह स्ट्राइक रेट 101 हुआ करता था और 2019-21 में यह गिरा लेकिन फिर भी 91 तक ठीक ठाक रहा। राहुल ने 45 वनडे में पांच शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 85 से ज्यादा का है और औसत 45 है जिससे वह बेहतर उम्मीदवार लगते हैं।
ऋषभ पंत को मिलेगी वरीयता
लेकिन अगर टीम प्रबंधन ‘जेट लेग’ के बाद धवन को आराम देना चाहते हैं तो राहुल निश्चित रूप से शीर्ष में रोहित के साथ होंगे। धवन न्यूजीलैंड से सीधे मीरपुर में टीम से जुड़े हैं। मध्यक्रम की बात की जाये तो विराट कोहली का तीसरा नंबर तय है, श्रेयस अय्यर भी भारत के चौथे स्थान पर धीरे धीरे अपनी पैठ बना रहे हैं। इंग्लैंड में वनडे श्रृंखला में प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत लाइन अप में पांचवें स्थान के लिये ईशान किशन से आगे ही रहेंगे।
ईशान किशन को करना होगा इंतजार
टी20 में कई बार सस्ते में आउट होने के बाद पंत को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है लेकिन वह 50 ओवर के प्रारूप में पहली पसंद के विकेटकीपर बने रहेंगे। किशन टी20 में पारी का आगाज करना पसंद करते हैं, उन्होंने वनडे में तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक जड़े हैं। माना जा रहा है कि किशन को ‘फिनिशर’ के तौर पर नहीं देखा जा रहा है तो अगर वह खेलते हैं तो उन्हें शीर्ष चार स्थान में ही कहीं फिट किया जायेगा। लेकिन अगर राहुल विकेटकीपिंग करते हैं तो यह पूरा समीकरण ही उलट जायेगा।
पाटीदार और त्रिपाठी को मिल सकता है मौका
इस श्रृंखला में संजू सैमसन नहीं हैं तो रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी मौका मिलने की उम्मीद करेंगे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। त्रिपाठी थोड़ी गेंदबाजी भी करते हैं तो हार्दिक पंड्या (कार्यभार के कारण विश्राम दिया गया) की अनुपस्थिति में ‘बैक-अप’ विकल्प हो सकते हैं।
शमी की जगह टीम में आए उमरान
मोहम्मद शमी कंधे की चोट से बाहर हो गये हैं तो उमरान मलिक के पास ऐसी पिच पर अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाने का मौका है जिनके बल्लेबाजों के मुफीद होने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के हालात में भी उन्होंने प्रभावित किया था। दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नियमित कप्तान तमीम इकबाल के बिना खेलने वाली बांग्लादेश के खिलाफ खेलना निश्चित है।
कमजोर है बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण
बांग्लादेश के नव नियुक्त वनडे कप्तान लिट्टन दास अच्छे प्रदर्शन से अगुआई करना चाहेंगे लेकिन तास्किन अहमद के बिना खेल रही टीम के लिये यह असली परीक्षा भी होगी। मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन और शाकिबुल हसन की फॉर्म में उनका आक्रमण पैना होगा लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे निपटा नहीं जा सकता।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तास्किन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शांटो, काजी नुरूल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।
मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे शुरू होगा।