- भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे
- मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर होगी भिड़ंत
- जानें कैसा है मीरपुर का मौसम और पिच का हाल
भारत और बांग्लादेश रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहले वनडे में भिड़ेंगे। इस सीरीज के जरिये दोनों टीमें अगले साल वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेंगी। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे जबकि बांग्लादेश का नेतृत्व लिटन दास करेंगे। दोनों ही टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद रोमांचक सीरीज होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 36 वनडे खेले गए हैं। मेन इन ब्ल्यू का पलड़ा भारी रहा, जिसने 30 मैच जीते। बांग्लादेश की टीम केवल 5 मैच जीतने में कामयाब रही है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी मुकाबला हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था। वर्षा बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर बांग्लादेश को 5 रन से मात दी थी। बहरहाल, अब प्रारूप अलग है और दोनों टीमें जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएंगी। चलिए जानते हैं कि मीरपुर की पिच से किसे मदद मिलने की उम्मीद है और यहां का मौसम क्या बता रहा है।
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (IND vs BAN 1st Odi, Pitch Report)
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों और स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। यहां का विकेट एकदम सूखा रहने वाला है तो टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुनना पसंद करेगी। इस पिच पर 250 से ज्यादा का स्कोर मैच विजयी साबित हो सकता है। पिच मैच होने के साथ-साथ धीमी होती जाएगी, जहां स्पिनर्स अपना कमाल बिखेर सकते हैं। यहां ओस की भी ज्यादा गिरने की उम्मीद नहीं है तो इसका प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ेगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है क्योंकि शुरूआत में गेंद बल्ले पर आसानी से आ सकती है।
मीरपुर के मौसम का हाल (IND vs BAN Mirpur Weather forecast 4th december 2022)
भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि मीरपुर का मौसम एकदम साफ है तो पूरा एक्शन देखने को मिल सकता है। बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। पूरे दिन तापमान 27 से 28 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्मीद है। यहां चूकि मौसम साफ है तो गेंद और बल्ले के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।