लाइव टीवी

IND vs WI 1st T20I: आज होगा टी20 सीरीज का आगाज, टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर 

Updated Jul 29, 2022 | 08:14 IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
रोहित शर्मा और निकोलस पूरन
मुख्य बातें
  • भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का आज आगाज
  • सीरीज में विंडीज का सूपड़ा साफ करने पर होगी टीम इंडिया की नजर
  • त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

त्रिनिदाद: भारतीय टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों की मौजूदगी में शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में दमदार प्रदर्शन कर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। 

टी20 विश्व कप में तीन महीने से भी कम समय बचा है जिससे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को अपनी ‘कोर’ टीम पक्की करने के लिये करीब 16 मैच (वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच, एशिया कप में अगर भारत फाइनल खेलता है तो पांच मैच, आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच) मिलेंगे।

पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज ला सकते हैं विरोधी खेमे पर दबाव
रोहित, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक जैसे पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों के शीर्ष छह में शामिल होने के बारे में महज विचार करना ही प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में ला सकता है। वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई श्रृंखला ने दिखा दिया कि भले ही उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली का बल्ला नहीं चल रहा हो लेकिन भारत के सफेद गेंद के खिलाड़ियों की क्रीज पर मौजूदगी दमदार रही। 

हुड्डा खड़ी सकते हैं कप्तान के सामने परेशानी 
दीपक हुड्डा ने अभी तक जितने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्होंने दिखा दिया है कि वह इसमें अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़ा और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में भी वह अच्छी लय में दिखे लेकिन उन्हें कोहली की वापसी के कारण बाहर होना पड़ा।उनकी कसी ‘ऑफ ब्रेक’ गेंदबाजी को देखते हुए इस श्रृंखला में उनके कम से तीन से चार अच्छे मैच रोहित शर्मा की परेशानी निश्चित रूप से बढ़ा देंगे और कोहली पर भी दबाव बन जायेगा, जब वह संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के लिये वापसी करेंगे।

तीसरा स्थान बनेगा गले की हड्डी
टी20 विश्व कप को देखते हुए जहां तक भारत के बल्लेबाजी क्रम का संबंध है तो तीसरे नंबर का एकमात्र स्थान होगा जो गले की हड्डी बनेगा। नियमित उप कप्तान लोकेश राहुल की टीम में वापसी होगी और वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे, यह भी सवाल होगा।

पंत और रोहित की जोड़ी मचा सकता है धमाल 
अगर नंबर की बात करें तो पंत और रोहित की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की लेकिन आंकड़े कभी कभी स्पष्टता नहीं मुहैया कराते। बायें और दायें संयोजन ने दबदबा दिखाने का जज्बा दिखाया है और उनकी बल्लेबाजी में शॉट्स की रेंज देखकर वे किसी भी दिन किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिये दुस्वप्न साबित हो सकते हैं।

स्पिनर कर सकते हैं पॉवरप्ले में गेंदबाजी 
वेस्टइंडीज की पिच पर स्पिनर पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और ये दोनों दोगुने खतरनाक हो सकते हैं। जहां तक ऑस्ट्रेलियाई विकेट का संबंध है तो उनकी बल्ले से बिना किसी मशक्कत के स्वीप शॉट खेलने की क्षमता उन्हें अच्छी लय में रखेगी। जडेजा की फिटनेस एक मुद्दा बना हुआ है और उनका बल्लेबाजी ऑलराउंडर बनने की ओर लगे ध्यान को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन पावरप्ले ओवर में अपनी खतरनाक ‘कैरम’ गेंद सहित वैरिएशन से अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ धीमे गेंदबाज हैं।

अश्विन के पास है वापसी का आखिरी मौका
टीम में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई भी शामिल हैं। शुरूआती एकादश में युजवेंद्र चहल के स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा और वाशिंगटन सुंदर किसी भी दिन टीम में वापसी कर लेंगे जिससे अंतिम एकादश में अश्विन के लिये अपना स्थान पक्का करने का यह अंतिम मौका होगा। अगर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार अगर चोटों से मुक्त रहते हैं तो वे 23 अक्टूबर को भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच मैच में निश्चित रूप से शुरूआत करेंगे।

हार्दिक गेंदबाज के रूप में पक्की करना चाहेंगे जगह 
हार्दिक पंड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो भारत अपने तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज का स्थान पक्का करना चाहेगा और अगर हर्षल पटेल इस श्रृंखला में अच्छा करते हैं तो दीपक चाहर पर काफी दबाव बन जायेगा जिनके एशिया कप में वापसी की उम्मीद है।

विंडीज टी20 सीरीज में मचा सकती है धमाल
मेजबान टीम में कुछ टी20 विशेषज्ञ शामिल हैं जिससे वह उसी टीम के साथ खेलना चाहेगी जिसमें ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स औ रोवमैन पावेल शामिल हैं जिन्होंने इस महीने के शुरू में तीन मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था। मेयर्स और कप्तान पूरन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे वेस्टइंडीज की टीम भारत को कड़ी चुनौती देने के लिये आत्मविश्वास से भरी होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शामराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, केसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुणाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।

मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल