लाइव टीवी

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को दी करारी मात, सीरीज में की धमाकेदार वापसी 

Updated Jul 29, 2022 | 07:30 IST

दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 58 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
रेली रॉसो
मुख्य बातें
  • दूसरे टी20 में द. अफ्रीका ने इंग्लैंड को दी 58 रन के अंतर से मात
  • जीत के लिए इंग्लैंड के सामने द. अफ्रीका ने रखा था 208 रन का लक्ष्य
  • इंग्लैंड की टीम लेकिन 16.4 ओवर में 149 रन पर हुई ढेर

कार्डिफ: डेविड मिलर की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने गुरुवार को कार्डिफ में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में मेजबान इंग्लैंड को 58 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। बुधवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में जीत इंग्लैंड के हाथ लगी थी लेकिन 24 घंटे बाद वो जीत की लय को बरकरार नहीं रख सकी और मैच 58 रन के अंतर से गंवा दिया। रिले रॉसो को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

39 के स्कोर पर द. अफ्रीका ने गंवाया पहला विकेट
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी द. अफ्रीका की शुरुआत फिर खराब रही। 39 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक 15 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने। जेसन रॉय ने उनका कैच पकड़ लिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने 6 साल बाद टीम में वापसी कर रहे रिले रॉसो के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 9.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रन के पार पहुंचा दिया।

हेंड्रिक्स और रॉसो ने जड़े ताबड़तोड़ अर्धशतक
इसके बाद हेंड्रिक्स ने 29 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से और रॉसो ने 32 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन ये साझेदारी 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर टूट गई। ग्लीसेन ने हेंड्रिक्स को 53(32) रन पर बेयर्स्टो के हाथों कैच कराके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। दूसरे विकेट के लिए हेंड्रिक्स और रॉसो के बीच 73 रन की साझेदारी हुई।

द. अफ्रीका ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 207 रन
हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद रॉसो पिच पर पैर जमाए रहे। थोड़ी देर उनका साथ हेनरिक क्लासेन ने दिया लेकिन वो भी 15 रन बवाकर जॉर्डन का शिकार बने। ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स ने अंतिम ओवरों में रॉसो को साथ दिया और टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना सकी। रॉसो 55 गेंद में 96 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 5 छक्के जड़े लेकिन शतक से चूक गए। वहीं स्टब्स ने 12 गेंद में नाबाद 15 रन बनाए। 

फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए कप्तान बटलर
इसके बाद जीत के लिए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड ने 37 रन के स्कोर पर कप्तान जोस बटलर(14 गेंद में 29) का और 48 पर डेविड मलान(5 रन 4 गेंद) के विकेट गंवा दिया और बैकफुट पर आ गई। इसके बाद 77 के स्कोर पर जेसन रॉय 22 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जल्दी ही मोईन अली(28) और सैम कुरेन 2(3) के विकेट भी जल्दी ही इंग्लैंड ने गंवा दिया और स्कोर 92 रन पर 5 विकेट जा पहुंचा।

बेयर्स्टो के आउट होते ही ढही इंग्लिश पारी 
पहले टी20 में 90 रन की आतिशी पारी खेलने वाले जॉनी बेयर्स्टो ने एक छोर थामा लेकिन 15वें ओवर में वो भी 21 गेंद में 30 रन की पारी खेलकर चलते बने। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। लियामस्टोन अंत में एक छोर थामने की कोशिश की लेकिन 141 के स्कोर पर वो फेहलुकवायो का शिकार बन गए। लिविंगस्टोन वे 10गेंद में 18 रन की पारी खेली। अंत में लुंगी नगिडी और फेहलुवायो ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पैर नहीं पसारने दिए और इंग्लैंड की टीम को 16.4 ओवर में 149 रन पर ढेर करके मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल