- मैथ्यू वेड ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण पर धावा बोला
- वेड ने कहा कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वेगनर जैसी बाउंसर नहीं डाल पाएंगे
- वेड ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज काफी कड़ी होने की उम्मीद है
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का मानना है कि टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर की सटीक बाउंसर के समान प्रभावी नहीं है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर ने बाउंसर की बौछार करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन शीर्ष बल्लेबाजों- स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया था, जो पिछले सीजन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सकारात्मक पहलू था, जबकि टीम एकरफा अंदाज में टेस्ट सीरीज गंवा बैठी थी।
भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलना है। वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, 'टीमें भले ही प्रयास करें, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह सफल होंगे। मुझे नहीं लगता कि खेल में कोई भी वेगनर जैसे बाउंसर डाल सकता है। वेगनर ने निरंतर बाउंसर डाली, रन नहीं खर्च किए और विकेट भी चटकाए। मुझे लगता है कि टीम इंडिया की तरफ से ऐसा कम ही देखने को मिलेगा, लेकिन मेरे हिसाब से उनमें से कोई वेगनर के जैसे प्रभावी नहीं। वेगनर लंबे समय से यह करते आ रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने वेगनर से सटीक बाउंसर डालने वाले गेंदबाज का अपने करियर में अब तक सामना नहीं किया।'
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी जंग
वेड ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, 'हर कोई चाहे अभी नहीं माने, लेकिन सभी का ध्यान भारतीय सीरीज पर लगा है। कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम खतरनाक है। प्रतिस्पर्धा करने के मामले में भारतीय टीम काफी कड़ी चुनौती पेश करती है। विराट कोहली के नेतृत्व में आपने देखा होगा कि वह मैदान पर किस तरह उतरते हैं।'
ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम
भारतीय टीम ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। मगर इस बार उसके लिए चुनौती आसान नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से लबरेज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं। बता दें कि इंग्लैंड में ड्रॉ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज जीती और इस साल अपने घर में न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी। याद हो कि जब 2018-19 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी तब स्मिथ और वॉर्नर मेजबान टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों ही क्रिकेटर्स बॉल टेंपरिंग के आरोप को स्वीकारने के बाद बैन झेल रहे थे।