लाइव टीवी

झूलन गोस्वामी इंग्लैंड सीरीज के बाद रिटायरमेंट लेंगी या नहीं? कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया अहम अपडेट

Updated Aug 30, 2022 | 18:20 IST

Harmanpreet Kaur on Jhulan Goswami Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत कौर।
मुख्य बातें
  • झूलन गोस्वामी ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया
  • झूलन 12 टेस्ट, 201 वनडे और 60 T20I खेल चुकी हैं
  • वह अब इंग्लैंड दौरे पर दमखम दिखाते हुए नजर आएंगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी दौर में हैं। महीनों से झूलन के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें चल रही थीं लेकिन अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि अनुभवी गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगी। बता दें कि भारत का इंग्लैंड दौरा 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में मैदान पर उतरना है।

सीरीज यादगार बनाना चाहती हैं हरमनप्रीत

हरमनप्रीत ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ना सिर्फ झूलन बल्कि टीम की हर खिलाड़ी के लिए खास होगी और वे इसे यादगार बनाना चाहती हैं।  कप्तान ने उस वक्त का भी जिक्र किया, जब उन्होंने झूलन की कप्तान में भारत टीम के लिए डेब्यू किया था।

हरमनप्रीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'झूलन टीम को संतुलन प्रदान करती हैं और उनसे बहुत सपोर्ट मिलता है। यह (फेरवेल सीरीज) हमारे लिए बहुत खास होगी। जब मैंने डेब्यू किया तो वह कप्तान थीं और मेरे लिए यह एक अच्छा अवसर है कि जब वह अपनी फाइनल सीरीज खेलेंगी तो मैं नेतृत्व करूंगी। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका हर पल खास हो। आखिरी गेम हमारे लिए भी खास होगा।'

'कोई भी झूलन गोस्वामी की जगह नहीं ले सकता'

हरमनप्रीत ने खेल के प्रति समर्पण के लिए झूलन की तारीफ की। उनहोंने साथ ही कहा कि कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता। कप्तान ने कहा, 'उनका खेल के प्रति दृष्टिकोण बिलकुल असग है। उसका कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। वह आज भी उसी तरह के प्रयास में जुटी हुई हैं। आप अब कई गेंदबाजों को ऐसा करते नहीं देखते।'

हरमनप्रीत ने आगे कहा, 'झूलन का क्रिकेट के प्रति जुनून बेजोड़ है। वह हम सभी के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं। अनेक क्रिकेटर्स ने उनसे प्रेरित होकर खेलना शुरू किया। वह टीम में जो लाती हैं, वैसे मैंने किसी और में नहीं देखा। मैं भाग्यशाली थी कि मुझे उनके जैसी सीनियर से सीखने को मिला।'

झूलन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया डेब्यू

गौरतलब है कि झूलन ने इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया था लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मैच से पहले चोटिल हो गई थी। इस कारण वह जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा पाई थी। झूलन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2018 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच अक्टूबर 2021 में खेला था। झूलन ने कुल मिलाकर 12 टेस्ट, 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 201 वनडे खेले हैं। उन्होंने छह विश्वकप में भाग लिया है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल और झूलन गोस्‍वामी का नेट्स पर हुआ आमना-सामना, वायरल हो गया वीडियो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल