लाइव टीवी

LSG vs RCB: आखिर अच्छी शुरुआत के बावजूद क्यों हारी लखनऊ टीम? कप्तान केएल राहुल ने बताई सबसे बड़ी गलती

Updated Apr 20, 2022 | 06:00 IST

KL Rahul on LSG vs RCB Match: लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद शिकस्त का सामना करना पड़ा। जानिए, हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने क्या कुछ कहा?

Loading ...
केएल राहुल (तस्वीर साभार- आईपीएल)
मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022
  • लखनऊ बनाम बैंगलोर मुकाबला
  • लखनऊ को तीसरी हार झेलनी पड़ी

नवी मुंबई: लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 18 रन की शिकस्त के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत के बावजूद विरोधी टीम को 15 से 20 रन अधिक बनाने दिए। बैंगलोर की टीम ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के 96 रन की बदौलत खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम जोश हेजलवुड (25 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। 

'हमने पावर प्ले में 50 रन बनाने दिए'

हर्षल पटेल ने 47 रन देकर दो जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन देकर एक विकेट चटकाया। शाहबाज अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। लखनऊ की ओर से कृणाल पांड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। राहुल ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि पहले ओवर में दो विकेट के साथ हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर पावर प्ले में 50 रन (47 रन) बनाने दिए, हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। मुझे लगता है कि इस पिच पर 180 रन (181 रन) देकर हमने उन्हें 15 या 20 रन अतिरिक्त दे दिए।'

'बीच के ओवरों में दबाव नहीं बना पाए' 

उन्होंने कहा, 'पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हमें शुरुआती विकेट मिले जिसकी हमें तलाश थी लेकिन बीच के ओवरों में हम दबाव नहीं बना पाए।' राहुल ने कहा कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी- हमने देखा कि फाफ ने आरसीबी के लिए क्या किया। मुझे लगता है कि हमें शीर्ष तीन या चार बललेबाज में से एक से बड़ी पारी की जरूरत थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल