लाइव टीवी

आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने लिया संन्‍यास, 2011 विश्‍व कप में जमाया था तूफानी शतक

Updated Aug 16, 2022 | 15:25 IST

Kevin O Brien announces retirement: आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। 2006 में डेब्‍यू करने वाले केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्‍ट, 153 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
केविन ओ ब्रायन
मुख्य बातें
  • आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने लिया संन्‍यास
  • केविन ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिये संन्‍यास की घोषणा की
  • केविन ओ ब्रायन को टीम में जगह नहीं मिली, जिसके कारण उन्‍होंने यह फैसला किया

डबलिन: आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। केविन ओ ब्रायन ने 2011 आईसीसी वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ तूफानी शतक जमाया था, जिसके लिए उन्‍हें याद रखा जाएगा। केविन की पारी की बदौलत आयरलैंड ने 50 ओवर क्रिकेट में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्‍लैंड को मात दी थी। जून 2006 में वनडे मैच के जरिये अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू करने वाले केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्‍ट, 153 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया। इस दौरान उन्‍होंने 5850 इंटरनेशनल रन और 172 विकेट लिए।

केविन ओ ब्रायन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्‍ट पर एक लंबा पोस्‍ट शेयर करते हुए संन्‍यास की घोषणा की। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए उन्‍हें उम्‍मीद थी कि टीम में जगह मिलेगी, लेकिन कम मौके मिलने के चलते उन्‍होंने अपने जूते टांगने का फैसला किया। ओ ब्रायन ने लिखा, 'आज मैं 16 साल बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्‍यास की घोषणा करता हूं। 389 मैचों में देश का प्रतिनिधित्‍व किया। मैंने उम्‍मीद की थी कि इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप खेलकर अपने करियर का अंत करूंगा, लेकिन पिछले साल विश्‍व कप से आयरलैंड स्‍क्‍वाड में नहीं चुना गया। मुझे लगता है कि चयनकर्ता और प्रबंधन कही ओर ध्‍यान दे रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैंने आयरलैंड के लिए खेलने के हर पल का लुत्‍फ उठाया। पिच पर कई दोस्‍त बनाए। राष्‍ट्रीय टीम के लिए खेलने के समय की मैंने कई यादगार लम्‍हें बनाए। अब अपनी जिंदगी और करियर के अगले चरण पर ध्‍यान देने का यह सही समय है। मैं आयरलैंड में अपनी कोचिंग एकेडमी को बढ़ाना जारी रखूंगा और निकट भविष्‍य में मेरे पास कुछ उत्‍साहजनक करने को है। मैं विदेशों में कोचिंग अनुभव बढ़ाना जारी रखूंगा और उम्‍मीद है कि हमें निकट भविष्‍य में कुछ अंतरराष्‍ट्रीय और पेशेवर टीमों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल