लाइव टीवी

इसका क्‍या नाम था? जब बाबर आजम महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहचान नहीं पाए थे- देखें वीडियो

Updated Sep 25, 2022 | 11:11 IST

Babar Azam not recognise Roger Federer: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान बाबर आजम 2021 में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पहचान नहीं पाए थे। फेडरर को संन्‍यास पर शुभकामनाएं देने वाले बाबर आजम को फैंस ने तुरंत इसकी याद दिलाई।

Loading ...
बाबर आजम जब रोजर फेडरर को नहीं पहचान सके थे
मुख्य बातें
  • रोजर फेडरर ने लेवर कप में अपना रिटायरमेंट मैच खेला
  • महान टेनिस खिलाड़ी ने राफेल नडाल के साथ टीम बनाकर मैच खेला
  • नडाल ने हार के बाद लेवर कप से अपना नाम वापस लिया

कराची: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने लेवर कप में अपना विदाई मैच खेलकर संन्‍यास लिया। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पिछले सप्‍ताह पुष्टि कर दी थी कि वो लंदन में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। 20 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन ने अपने लंबे समय के विरोधी स्‍पेन के राफेल नडाल के साथ शुक्रवार को लेवर कप में जोड़ी बनाई थी। यह जोड़ी फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इसके बाद रोजर फेडरर को संन्‍यास के बाद की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देने का दौर चला। फेडरर ने करीब एक साल के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान बाबर आजम भी उनमें से हैं, जिन्‍होंने रोजर फेडरर को बधाई दी। बाबर आजम ने ट्वीट किया, 'महानता व्‍यक्‍त। एक बहुत अच्‍छे शख्‍स। आइकॉनिक। शुभ संन्‍यास। आप शानदार लीजेंड हैं रोजर फेडरर।'

बाबर आजम ने जैसे ही फेडरर के संन्‍यास पर ट्वीट किया तो फैंस ने उन्‍हें याद दिलाया कि वो स्‍टार खिलाड़ी को पहचानते नहीं हैं। मार्च 2021 की बात है जब बाबर आजम एक इंटरव्‍यू के दौरान रोजर फेडरर को पहचान नहीं पाए थे। तब बाबर ने कहा था, 'इसका क्‍या नाम था? मुझे नहीं पता। फेडरर न? रोजर फेडरर?'

बाबर आजम का फेडरर के लिए ट्वीट फैंस के बीच हिट रहा, जिसे काफी रीट्वीट मिले। बाबर आजम के ट्वीट से संकेत मिला है कि वो जानते हैं कि फेडरर कौन है। बहरहाल, बाबर आजम इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में पाकिस्‍तान टीम की अगुवाई कर रहे हैं। इंग्‍लैंड की टीम इस समय सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।

वहीं फेडरर की बात करें तो दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि लोग उन्‍हें दोबारा देंगे। इसका मतलब है कि वो किसी तरह टेनिस से जुड़े रहेंगे। फेडरर ने स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैंने बीजोर्न बोर्ग के बारे में बात की। मुझे नहीं लबता कि वो 25 साल के लिए विंबलडन में वापस लौटेंगे। मुझे नहीं लगता कि मैं उस तरह का व्‍यक्ति हूं और मेरा मानना है कि टेनिस ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं लंबे समय से खेल के पास हूं और कई चीजों से प्‍यार हुआ। मैं फैंस को बस यह बताना चाहता हूं कि मैं भूत नहीं हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल