लाइव टीवी

कगिसो रबाडा बने 200 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज गैर-एशियाई गेंदबाज 

Updated Jan 28, 2021 | 13:59 IST

Kagiso Rabada 200 Test wickets: पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए।

Loading ...
कगिसो रबाडा
मुख्य बातें
  • रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पूरे किए 200 टेस्ट विकेट
  • हसन अली बने रबाडा का 200वां टेस्ट शिकार
  • करियर के 44वें टेस्ट मैच में रबाडा ने हासिल की ये उपलब्धि, बने ये कारनामा करने वाले आठवें द. अफ्रीका गेंदबाज

कराची: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिया। पाकिस्तानी टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले हसन अली रबाडा का 200वां टेस्ट शिकार बने। रबाडा ने ये उपलब्धि करियर का 44वां टेस्ट मैच खेलते हुए हासिल की।

सबसे कम उम्र में 200 विकेट लेने वाले गैर एशियाई 
उम्र के लिहाज से रबाडा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गैर एशियाई खिलाड़ी हैं। रबाडा ने ये उपलब्धि 25 साल 248 दिन की उम्र में हासिल की है। सबसे कम उम्र में 200 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस के नाम दर्ज है। वकार ने 24 साल 26 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी। वकार के बाद दूसरे पायदान पर कपिल देव हैं। कपिल ने 26 साल 68 दिन और तीसरे पायदान पर काबिज हरभजन सिंह ने 25 साल 74 दिन की उम्र में 200वां टेस्ट विकेट लिया था। 

200+ विकेट लेने वालों में सबसे कम स्ट्राइक रेट
रबाडा ने 44वें टेस्ट की 79 पारी में गेंदबाजी करते हुए 200 विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने टेस्ट 200 विकेट 22.96 के औसत 40.8 के स्ट्राइक रेट से हासिल किए हैं। वर्तमान में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में रबाडा का स्ट्राइक रेट दुनिया में सबसे बेहतर है। 25 वर्षीय रबाडा इस मुकाम पर पहुंचे वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले डेल स्टेन(439), शॉन पोलक(421), मखाया एंटिनी(390), एलन डोनाल्ड(330), मोर्ने मोर्केल(309), जैक कैलिस(291) और वर्नोन फिलेंडर(224) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

रबाडा सबसे तेज गति से 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में दुनिया में चौथे पायदान पर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिहाज से वो सबसे तेज गति से विकेटों के दोहरा शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। डेल स्टेन ने करियर का 39वां और एलन डोनाल्ड ने 42वां टेस्ट खेलते हुए 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 

सबसे कम गेंदों में 200 शिकार
कगिसो रबाडा वकार युनिस और डेल स्टेन के बाद सबसे कम गेंद में 200 शिकार करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रबाडा ने 200 विकेट लेने के लिए 8,173 गेंद फेंकी हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल