- आईपीएल 2022 की नीलामी
- दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को मिली नई टीम
- दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़ दिया था रबाडा का साथ
साउथ अफ्रीका के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) पिछली बार आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे। इस बार आईपीएल नीलामी में उन पर सभी की नजरें टिकी थीं क्योंकि कई टीमें उनको लेने के लिए इच्छुक होंगी। रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है और कुछ लोग दिल्ली के इस फैसले की आलोचना भी कर रहे थे। अब इस बार की नीलामी में रबाडा को आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खरीद लिया है।
कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स की टीम ने 9 करोड़ 25 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सर्वाधिक 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया। उनके पास एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका था इसलिए उनको रबाडा और उनके हमवतन एनरिच नॉर्किया में किसी एक को बरकरार रखने का मौका था, इसलिए उन्होंने नॉर्किया को 6.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में रिटेन किया।
IPL 2022 Auction live updates: आईपीएल नीलामी की ताजा अपडेट्स जानने के लिए क्लिक करें
कगिसो रबाडा आईपीएल 2022 में शानदार साबित हो सकते हैं। भारतीय पिचों पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। रबाडा ने अब तक 2017 से लेकर चार आईपीएल सीजन खेले हैं। वो इस बीच सिर्फ 2018 आईपीएल सीजन नहीं खेले थे। इस गेंदबाज ने अब तक 50 आईपीएल मैचों में 76 विकेट लिए हैं और वो इस बार भी अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।