लाइव टीवी

विराट ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया तो कपिल देव बोले- कोहली को अपना ईगो छोड़ना होगा और...

Updated Jan 17, 2022 | 09:24 IST

Kapil Dev on Virat Kohli Test Captaincy: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कोहली को बतौर बल्लेबाज नहीं खो सकते।

Loading ...
विराट कोहली और कपिल देव (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • कोहली शनिवार को टेस्ट कप्तानी से हट गए
  • वह अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं हैं
  • कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद विराट कोहली ने सबसे लंबे फॉर्मेट की कप्तानी से हट गए। कोहली के टेस्ट टीम की कमान छोड़ने के बाद क्रिकेट बिरादरी ने अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट  किया है। किसी ने जहां कोहली के कदम को सही ठहराया तो कइयों ने कहा कि अब उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का कहना है कि कोहली को अपना ईगो छोड़ युवा क्रिकेटर के अंडर खेलने लिए तैयार रहना चाहिए। बता दें कि 33 वर्षीय कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने ने 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत अपने नाम की।

'कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत करता हूं'

हालांकि, पिछले कुछ समय से बतौर बल्लेबाज उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं, जिसके के लिए वह जाने जाते हैं। कोहली ने साल 2021 में 11 टेस्ट में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए। यह आंकड़े उनकी बल्लेबाजी कौशल और प्रतिभा के अनुरूप नहीं हैं। वहीं, ओवरऑल टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन जुटाए हैं। कपिल ने मिड डे से कहा, 'मैं विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले का स्वागत करता हूं। टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही वह बुरे दौर से गुजर रहे थे। वह हाल के दिनों में काफी तनाव में नजर आए। ऐसे में स्वतंत्र रूप से खेलने के लिए कप्तानी छोड़ना एक विकल्प था, जिसे उन्होंने चुना।'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ने से 'हैरान' हैं रोहित शर्मा, अपने दिल की बात इस तरह जाहिर की

'यकीन है कि फैसला सोच विचार कर लिया होगा'

कपिल ने आगे कहा, 'कोहली एक परिपक्व व्यक्ति हैं। मुझे यकीन है कि उन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लेने से पहले काफी सोच विचार किया होगा। हो सकता है कि वह कप्तानी का आनंद नहीं ले रहे थे। हमें उनको सपोर्ट करना होगा और उन्हें शुभकामनाएं देनी होंगी।' कपिल अपने दौर में कृष्णमाचारी श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में मैदान पर उतरे हैं और वह चाहते हैं कि कोहली नए कप्तान के अंडर में फिर से बल्लेबाजी में छाप छोड़ें। बता दें कि कोहली ने ट्वी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी थी। इसके बाद उनसे वनडे की बागडोर भी ले ली गई थी।

'विराट कोहली को अपना ईगो छोड़ना होगा और...'

कपिल ने कहा, 'सुनील गावस्कर मेरे अंडर खेले थे। मैं श्रीकांत और अजहरुद्दीन की अगुवाई में खेला। मुझमें कोई ईगो नहीं था। कोहली को अपना ईगो छोड़ना होगा और एक युवा क्रिकेटर के नेतृत्व में खेलना होगा। इससे उन्हें और भारतीय क्रिकेट को मदद मिलेगी। विराट को नए कप्तान, नए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना चाहिए। हम बल्लेबाज कोहली को किसी भी कीमत पर नहीं खो सकते।'

गौरतलब है कि पिछले महीने कोहली की जगह रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में कप्तानी सौंपी गई। वहीं, केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया। लेकिन रोहित के चोटिल होने के कारण राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। दूसरी ओर, अब सब की निगाहें इस पर हैं कि श्रीलंका के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व कौन करेगा? 25 फरवरी से भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल