लाइव टीवी

IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब ही नहीं, आईपीएल की इन टीमों के भी बदल चुके हैं नाम

Updated Feb 17, 2021 | 12:14 IST

Kings XI Punjab renamed Punjab Kings: किंग्स इलेवन पंजाब ने हाल ही में अपना नाम बदला है। पंजाब अकेली टीम नहीं है, जिसने ऐसा किया है। पंजाब से पहले आईपीएल की दो टीमें अपना नाम बदल चुकी हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदला गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लीग का पिछला सीजन संयुक अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया था, लेकिन आईपीएल 2021  का आयोजन भारत में अप्रैल-मई में होगा। किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 में मिला-जुला प्रदर्शन किया था। टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रही थी। हालांकि, आगामी सीजन शुरू होने से पहले पंजाब ने हाल ही में एक बड़ा बदलाव करते हुए टीम का नाम चेंज कर दिया है। बता दें कि पंजाब उन टीमों में से जो अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है। 

अब ये होगा किंग्स इलेवन पंजाब का नाम

किंग्स इलेवन पंजाब लीग के अगले सत्र में पंजाब किंग्स कहलाएगी। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम एक बार उपविजेता और एक बार तीसरे स्थान पर रही है। पंजाब इस बार नाम बदलने के साथ अपनी किस्मत बदलने की भी उम्मीद करेगी। बताया जा रहा है कि नेस वाडिया, प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन और करण पॉल की टीम के नाम बदलने फैसला अचानक नहीं लिया गया बल्कि इसपर लंबे समय से गौर सोचा रहा था।

दिल्‍ली केपिटल्‍स ने बदला था अपना नाम

दिल्‍ली केपिटल्‍स पहले दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के नाम से जानी जाती थी। फ्रेंचाइजी ने साल 2018 में यह बदलाव किया था और आईपीएल 2019 में टीम पहली बार दिल्‍ली केपिटल्‍स नाम के साथ उतरी। दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍पोर्ट्स हैं। आईपीएल के साथ दिल्ली की फ्रेंचाइजी शुरुआत से ही जुड़ी हुई है। हालांकि, अभी तक टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। दिल्ली पिछले सीजन में उपविजेता रही थी। 

डेक्कन चार्जर्स से हुई सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल की शुरुआती आठ टीमों में से एक रही डेक्कन चार्जर्स का नाम साल 2012 में बदला गया था। फ्रेंचाइजी का नाम डेक्कन चार्जर्स से सनराइजर्स हैदराबाद हो गया था। टीम का मौजूद मालिक सन टीवी नेटवर्क है। सन समूह ने आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैदराबाद फ्रेंचाइजी को 425.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। बीसीसीआई ने 2012 में कर्ज में डूबी डेक्कन चार्जर्स का अनुबंध खत्म कर दिया था, जिसका मालिकाना हक डेक्कन क्रॉनिकल्स होल्डिंग्स (डीसीएचएल) के पास था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल