लाइव टीवी

'कोई परफेक्ट नहीं और हर कोई किसी ना किसी...', केएल राहुल ने स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना पर तोड़ी चुप्पी

Updated Sep 19, 2022 | 21:00 IST

KL Rahul on his Criticism: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
केएल राहुल
मुख्य बातें
  • केएल राहुल एशिया कप 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए
  • ओपनर राहुल ने एशिया कप में केवल एक अर्धशतकीय पारी खेली
  • राहुल ने एशिया कप के दौरान 122.22 के स्ट्राइक रेस से बल्लेबाजी की

मोहाली: भारतीय उप कप्तान केएल राहुल को लगता है कि ‘रन की संख्या धोखा दे सकती है लेकिन यह पूरी दास्तां बयां नहीं करती’ और टी20 विश्व कप से पहले उनकी कोशिश पावरप्ले ओवरों में अपने ‘स्ट्राइक रेट’ को सुधारने की है। राहुल को पिछले कुछ समय से उनके स्ट्राइक रेट के कारण काफी आलोचनायें झेलनी पड़ रही है और इस स्टाइलिश बल्लेबाज का मानना है कि पूरी पारी के दौरान एक जैसी लय बनाये रखना मुश्किल है।

''कोई भी ‘परफेक्ट’ नहीं है''

राहुल ने संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान 122.22 के स्ट्राइक रेस से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह (स्ट्राइक रेट) ऐसी चीज है जिसके लिये हर खिलाड़ी काम करता है। कोई भी ‘परफेक्ट’ नहीं है। हर कोई किसी ना किसी चीज पर काम कर रहा है।’’ हालांकि राहुल के करियर में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का स्ट्राइक रेट 61 मैचों में 140 से ज्यादा का है क्योंकि पारी के अंत में वह इसकी भरपायी कर लेते हैं।

उन्होंने इस बहस पर अपना तर्क देते हुए कहा, ‘‘स्ट्राइक रेट ‘ओवरऑल’ (कुल स्कोर के) आधार पर लिया जाता है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘आप एक बल्लेबाज को (पूरी पारी के दौरान) किसी एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर खेलते हुए कभी नहीं देखते। उसके लिये 200 के स्ट्राइक रेट पर खेलना अहम था या फिर टीम 100 या 120 के स्ट्राइक रेट से खेलने से भी जीत सकती थी, इन चीजों के बारे में हमेशा आकलन नहीं किया जाता। इसलिये जब आप इसे पूर्ण रूप से देखते हैं तो यह धीमा दिखता है।’’ लेकिन राहुल अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रहे हैं।

''माहौल ने गलतियों से सीख लेने दी''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर काम कर रहा हूं। निश्चित रूप से पिछले 10 से 12 महीनों में प्रत्येक खिलाड़ी के लिये लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। हर किसी के पास स्पष्ट समझ है कि उससे किस चीज की उम्मीद है। मैं बस इसी ओर काम कर रहा हूं कि मैं बतौर सलामी बल्लेबाज खुद को कैसे बेहतर कर सकता हूं।’’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20 से पहले भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘‘टीम के माहौल ने हमेशा खिलाड़ियों को अपनी गलतियों से सीख लेने दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऐसा माहौल बनाया है जिसमें खिलाड़ी विफल होने से डरते नहीं हैं या गलतियां करने के बाद भय महसूस नहीं करते। अगर गलतियां होती हैं तो ये हमने ये की हैं। हमें इनके लिये कड़ी मेहनत करनी होगी।’’ आलोचनायें तो होती रहेंगी लेकिन यह भारतीय टीम खुद की आलोचना में भरोसा करती है। उन्होंने कहा, ‘‘आलोचना तो हर कोई करता है लेकिन हम ही सबसे ज्यादा आलोचना करते हैं। हम देश के लिये खेल रहे हैं और जब हम अच्छा नहीं कर पाते तो इससे हमें सबसे ज्यादा दुख होता है।’’

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से ओपनिंग कराना बेहतर विकल्‍प, केएल राहुल को टीम से बाहर करना चाहिए'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल