लाइव टीवी

मैदान के अंदर और बाहर कैसे हैं विराट कोहली? आरसीबी के साथी खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात

Updated Aug 25, 2021 | 17:38 IST

Kyle Jamieson on Virat Kohli: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर और आईपीएल में आरसीबी से खेलने वाले काइमल जेमीसन ने विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने साथ ही कोहली को लेकर बड़ी बात कही कि वह जीत के प्रति जुनूनी हैं।

Loading ...
काइल जेमीसन और विराट कोहली (तस्वीर साभार- आईपीएल)
मुख्य बातें
  • काइल जेमीसन ने कोहली की प्रशंसा की है
  • जेमीसन आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा हैं
  • उन्होंने कोहली को शानदार खिलाड़ी बताया

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जीमीसन के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के उनके साथी विराट कोहली मैदान पर बहुत ही आक्रामक हैं और खेल में मगन रहते हैं लेकिन मैदान के बाहर वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। जीमीसन ने कहा कि भारतीय कप्तान जीत हासिल करने के लिये बहुत ही जुनूनी है।
उन्होंने ‘सेंज रेडियो’ पर ‘बाज एंड इजी ब्रेकफास्ट शो’ पोडकास्ट में कहा, ‘‘वह (कोहली) शानदार खिलाड़ी है। मैं एक दो बार उसके खिलाफ खेल चुका हूं और वह निश्चित रूप से मैदान पर काफी आक्रामक और खेल में मगन रहता है। लेकिन मैदान के बाहर वह बहुत अच्छा व्यक्ति है। ’’

उन्होंने कहा, 'साथ ही वह जीत दर्ज करना पसंद करता है। वह मैदान पर इसके (जीत के) लिये लगा रहता है, वह जीत दर्ज करने के प्रति काफी जुनूनी है।'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नीलामी में 26 साल के जीमीसन को 15 करोड़ रूपये में खरीदा था। जीमीसन ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट में खेलने के लिये खुद को भाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के कारण भारत के दौरे का अनुभव नहीं कर पाने से निराश भी हैं।
उन्होंने कहा, 'यह देखना अच्छा है कि अलग अलग खिलाड़ी कैसे काम करते हैं। हमारे ग्रुप में कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। इस तरह के टूर्नामेंट (आईपीएल) में शामिल होने के लिये खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं। ’’ जीमीसन ने कहा, ‘‘जब मैं भारत में था तो वहां लॉकडाउन लगा हुआ था। इसलिये हम बबल में थे। मैं उस अनुभव को हासिल नहीं कर सका। उम्मीद करता हूं कि एक बार यह सब खत्म हो जाये तो मैं वहां जाकर देख सकूं कि वहां खेलकर कैसा लगता है।'

आईपीएल भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने और बायो बबल में कई पॉजिटिव मामले सामने आने से मई में निलंबित हो गया था जिससे बचा हुआ चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर सात मैचों में 10 अंक से तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम 20 सितंबर से अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बचे हुए चरण की शुरूआत करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल