लाइव टीवी

BANvWI: डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर काइल मेयर्स ने दिलाई वेस्टइंडीज को ऐतिहासिक जीत

Updated Feb 07, 2021 | 16:17 IST

काइल मेयर्स के शानदार दोहरे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 395 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 3 विकेट के अंतर से मात दी।

Loading ...
काइल मेयर्स
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक
  • वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में हासिक किया 395 रन का लक्ष्य
  • वेस्टइंडीज को मिली बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, हासिल किया टेस्ट इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य

चटगांव: करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे बांए हाथ बल्लेबाज काइल मेयर्स के ऐतिहासिक दोहरे शतक(210) की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को चटगांव में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के चौथे दिन कप्तान मोमुनुल हक की शानदार शतकीय पारी के बाद बांग्लादेश ने अपनी पारी 8 विकेट पर 223 रन पर घोषित कर दी थी। ऐसे में जीत के लिए कैरेबियाई टीम को 395 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे उसने 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। यह टेस्ट इंतिहास में सफलतापूर्व हासिल किया गया पांचवां और एशिया में हासिक किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

मेयर्स और बोनर ने रखी जीत की नींव 
जीत के लिए 395 रन पीछा करते हुए विंडीज ने चौथे दिन 110 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मैच के पांचवें और आखिरी दिन 285 रन और बनाने थे। बूनर 15* और मेयर्स 37* रन बनाकर नाबाद थे। ऐसे में दोनों ने मोर्चा संभालते हुए चौथे विकेट के लिए पहले शतकीय साझेदारी पूरी की। इस दौरान मेयर्स ने 178 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं बूनर ने 164 गेंद पर अपना अर्धशतक। दोनों ने चायकाल से पहले चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेजदारी करके दो सेशन में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को चायकाल तक 3 विकेट पर 266 रन तक पहुंचा दिया। चायकाल पर बूनर 79 और मेयर्स 117 रन बनाकर नाबाद थे। 

मेयर्स ने 303 गेंद में जड़ा दोहरा शतक 
चायकाल के बाद जीत के लिए वेस्टइंडीज को 129 रन की दरकार थी और उसके पास 7 विकेट शेष थे। ऐसे में 275 के स्कोर पर बोनर 86 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद मेयर्स ने एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। बूनर के आउट होने के बाद जर्मेन ब्लैकवुड(9) और विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा(20) और केमार रोच(0) भी आउट हो गए लेकिन इसका मेयर्स पर असर नहीं पड़ा और उन्होंने 303 गेंद में अपना दोहरा शतक जड़कर विंडीज की जीत पक्की कर दी। अंत में रहकीम ने उनका साथ दिया और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। मेयर्स ने अपनी नाबाद 210* रन की पारी के दौरान 20 चौके और 6 छक्के जड़े। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल