लाइव टीवी

दिग्गज गेंदबाज मार्क वुड का दावा- अगर ऐसा हुआ तो भारत पर हावी होगा इंग्लैंड

Updated Feb 20, 2021 | 00:26 IST

Mark Wood, IND vs ENG 3rd Test: अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। इसको लेकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इस बयान से भारत को चेतावनी दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
मार्क वुड
मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड, डे-नाइट टेस्ट (तीसरा टेस्ट मैच)
  • मोटेरा में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच, गुलाबी गेंद से होगी टक्कर
  • मार्क वुड ने इंग्लैंड के हावी होने का दावा किया

एक तरफ जहां ये चर्चा चल रही है कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए मोटेरा (अहमदाबाद) में ऐसी पिच तैयार की जाएगी जो भारत और स्पिनर्स को फायदा पहुंचाएगी। जबकि दूसरी तरफ डे-नाइट टेस्ट और गुलाबी गेंद (Pink ball) को लेकर भी तमाम बातें की जा रही हैं। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि भारत के खिलाफ आगामी डे-नाइट टेस्ट में अगर गेंद सीम लेती है तो इंग्लिश तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। मुकाबला 24 फरवरी से शुरू होना है। 

मार्क वुड के मुताबिक पिंक बॉल के सीम करने पर जेम्स एंडरसन जैसे उनके बेहतरीन सीम गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। मार्क वुड ने तीसरे टेस्ट के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘गेंद सीम लेती है तो हमें पता है कि हमारे सीम गेंदबाज कितने उम्दा है। हमारे पास कौशल की कमी नहीं है और जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में दो सर्वश्रेष्ठ सीमर भी हैं।’’ उम्मीद है कि गेंद सीम लेगी और पिच से भी मदद मिलेगी । इससे हमारा आत्मविश्वास बढेगा ।’’
जॉनी बेयरस्टॉ और वुड तीसरे टेस्ट के लिये टीम से जुड़े हैं।

आईपीएल नीलामी से नाम वापस लेने का दुख

पारिवारिक कारणों से आईपीएल 2021 की नीलामी से नाम वापिस लेने वाले वुड ने कहा कि यह काफी कठिन फैसला था लेकिन वह परिवार के साथ समय बिताने के अलावा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह काफी कठिन फैसला था क्योंकि आईपीएल से काफी पैसा मिलता है । लेकिन मैं इतना समय परिवार से दूर नहीं रहना चाहता था और दूसरा इंग्लैंड के लिये खेलने को तरोताजा रहना चाहता हूं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल