- मार्नस लबुशेन ने टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
- इंग्लैंड में जारी है वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट
- कोविड के खौफ के चलते लबुशेन हटे, साथी खिलाड़ी पाया गया था कोविड पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने रविवार रात को उस समय मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच से नाम वापस ले लिया था, जब उनके साथी निक सेलमैन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल नेसर को भी टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्हें भी संभावित करीबी संपर्क माना जा रहा था।
क्रिकेट डॉट कॉम ने कोच मैथ्यू मेनार्ड के हवाले से कहा, "आज सुबह (मिडिलसेक्स के खिलाफ खेल का दिन) सुबह साढ़े सात बजे सकारात्मक परीक्षण आया और एहतियात के तौर पर हमने मार्नस को आज हमारे साथ यात्रा करने से रोक दिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज 25 वर्षीय सेलमैन, जो ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए थे, लेकिन इंग्लैंड चले गए हैं, को 10 दिन आइसोलेशन में बिताने के लिए कहा गया है।लाबुशेन ने छह टी20 ब्लास्ट मैचों में 58.8 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 294 रन बनाए हैं।