लाइव टीवी

मोहम्‍मद आमिर की पाकिस्‍तान में वापसी पर आया बड़ा अपडेट, हेड कोच ने टीम से बाहर निकालने का कारण बताया

Updated Jun 19, 2021 | 17:29 IST

Mishabh Ul Haq on Mohammad Amir comeback: पाकिस्‍तान के हेड कोच मिस्‍बाह उल हक ने मोहम्‍मद आमिर को राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए सीधा संदेश भेजा है। मिस्‍बाह ने आमिर को टीम से बाहर करने का कारण भी बताया।

Loading ...
मोहम्‍मद आमिर
मुख्य बातें
  • मोहम्‍मद आमिर की पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में वापसी पर आया बड़ा अपडेट
  • पाकिस्‍तान के हेड कोच ने कहा कि आमिर के लिए राष्‍ट्रीय टीम के दरवाजें खुले हैं
  • आमिर ने दिसंबर 2020 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था

कराची: तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर की पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम में वापसी की खबरें क्रिकेट जगत में तेजी से फैली हैं। आमिर ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था। आमिर ने टीम प्रबंधन पर आरोप लगाया था कि उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं हो रहा है। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के हेड कोच मिस्‍बाह उल हक और आमिर के बीच रिश्‍ते मजबूत नहीं रहे है और दोनों पक्षों से कई चीजें कही गई हैं।

हालांकि, पाकिस्‍तान के हेड कोच ने मोहम्‍मद आमिर की राष्‍ट्रीय टीम में वापसी के लिए सीधा संदेश दिया है। मिस्‍बाह ने कहा कि अगर तेज गेंदबाज अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं तो उन्‍हें अंतिम एकादश में शामिल करने में कोई परेशानी नहीं हैं। मिस्‍बाह ने साफ किया कि उन्‍हें मोहम्‍मद आमिर से कोई परेशानी नहीं है और वह टीम में उन्‍हें दोबारा पाकर खुश ही होंगे।

मिस्‍बाह उल हक ने इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज दौरे पर जाने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैंने पहले भी कहा था, आमिर को टीम से बाहर चोटों और प्रदर्शन के कारण किया था और बाद में उसने संन्‍यास की घोषणा कर दी। अगर वह संन्‍यास वापस ले और प्रदर्शन करे तो हर अन्‍य खिलाड़ी के समान उसके लिए भी वापसी के दरवाजें खुले हैं। मेरा निजी तौर पर उनसे कोई मतभेद नहीं है, जो कि मैं पहले भी कह चुका हूं।'

जब जरूरत पड़ेगी तो टीम में बदलाव करेंगे: मिस्‍बाह

मिस्‍बाह उल हक ने कहा, 'जब मैं कप्‍तान था तब आमिर की वापसी हुई थी और फिर मैं कोच बना। पिछले साल वो पारिवारिक कारणों से इंग्‍लैंड दौरे पर हमारे साथ नहीं जा सका था, लेकिन उसके यहां हालात सुधरते ही हमने उसे सीधे स्‍क्‍वाड में शामिल किया। मुझे नहीं पता कि ये मामला क्‍यों बनाया जाता है और क्‍यों आमिर इस तरह सोचता है। अगर हम खड़े हैं, अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को उनकी जरूरत है, तो उनके चयन पर जरूर विचार किया जाएगा। पहले जो भी हुआ, मैं उसके बारे में नहीं सोचता।'

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2021 के दोबारा शुरू होने के बाद पीसीबी ने वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी। हालांकि, हेड कोच ने संकेत दिया कि पीएसएल 2021 में प्रदर्शन देखकर टीम में बदलाव किए जा सकते है। उन्‍होंने कहा, 'यह दुर्भाग्‍यवश है कि हमें पीएसएल समाप्‍त होने से पहले इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन करना पड़ा है। हम फॉर्म में चल रहे खिलाड़‍ियों को लेना चाहते हैं। अगर अनुमति मिली तो हम जरूरत पड़ने पर टीम में बदलाव करेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल