लाइव टीवी

मिताली राज ने रचा इतिहास, 10,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

Updated Mar 12, 2021 | 12:09 IST

Mithali Raj: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्‍तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।

Loading ...
मिताली राज
मुख्य बातें
  • मिताली राज ने 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे किए
  • मिताली राज 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्‍लेबाज बनी
  • मिताली राज 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्‍लेबाज बनीं

लखनऊ: भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में एक गजब की उपलब्धि हासिल की। 38 साल की मिताली राज 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने तीसरे वनडे में जैसे ही अपना 35वां रन पूरा किया तो इतिहास रच दिया। वैसे, मिताली राज 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्‍लेबाज बनी हैं।

इंग्‍लैंड की पूर्व कप्‍तान चार्लोट एडवर्ड्स 10,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी थी। मिताली राज को अब चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ने के लिए 299 रन की जरूरत है, जिसके बाद वह महिला क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय रन बनानी वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।  बता दें कि चार्लोट एडवर्ड्स ने 309 मैचों में 67 अर्धशतक और 13 शतकों की मदद से 10273 रन बनाए। वहीं मिताली राज ने 311 मैचों में 75 अर्धशतक और 8 शतकों की मदद से 10001 रन बनाए। 

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली टॉप-5 महिला बल्‍लेबाज

  • चार्लोट एडवर्ड्स - 309 मैच, 10273 रन
  • मिताली राज - 311 मैच, 10001 रन
  • सूजी बेट्स - 247 मैच, 7849 रन
  • स्‍टेफनी टेलर - 234 मैच, 7816 रन
  • मेग लेनिंग - 194 मैच, 6900 रन

मिताली राज हालांकि 36 रन बनाकर आउट हो गईं और अपनी उपलब्धि का जश्‍न स्‍टाइल में नहीं बना सकीं। मिताली राज के अब वनडे में कुल 6974 रन हो गए हैं और वह 7000 रन पूरे करने से केवल 36 रन दूर रह गईं। इसके अलावा मिताली राज ने टी20 प्रारूप में 2364 रन बनाए हैं जबकि 10 टेस्‍ट मैच में 634 रन बनाए हैं। मैच की बात करें तो मिताली राज ने पूनम राउत के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। भारतीय टीम को तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी का निमंत्रण दिया।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक समय 64 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मिताली राज और पूनम राउत ने भारत की पारी संवारी और 34वें तक स्‍कोर 160/3 कर दिया था। खबर लिखे जाने तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं। दीप्ति शर्मा 18* और हरमनप्रीत कौर 25* रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं। पूनम राउत 108 गेंदों में 11 चौके की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल