लाइव टीवी

INDW vs PAKW: पाकिस्‍तान को एकतरफा अंदाज में मात देने के बावजूद चिंतित हैं मिताली राज, मैच के बाद किया खुलासा

Updated Mar 06, 2022 | 17:27 IST

India women vs Pakistan women: भारत महिला ने रविवार को आईसीसी महिला विश्‍व कप 2022 के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 107 रन के अंतर से मात दी। मिताली ने अपने टॉप ऑर्डर पर चिंता व्‍यक्‍त की है।

Loading ...
मिताली राज
मुख्य बातें
  • मिताली राज ने अपनी टीम के टॉप ऑर्डर पर चिंता व्‍यक्‍त की
  • भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 107 रन से हराया
  • मिताली राज ने पूजा वस्‍त्राकर और स्‍नेह राणा की जमकर तारीफ की

माउंट मोनगानुई: भारत ने महिला विश्व कप के शुरूआती मैच में भले ही पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया हो, लेकिन कप्तान मिताली राज ने रविवार को अपनी टीम की बल्लेबाजी, विशेषकर शीर्ष क्रम के बारे में चिंता व्यक्त की। भारत ने बे ओवल में सात विकेट पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर पाकिस्तान को 137 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की।

मिताली ने मैच के बाद कहा, 'मैं खुश हूं कि हम पहला मैच जीत गये, लेकिन काफी चीजों पर काम करना है। जब आप मध्यक्रम में विकेट गंवाते हो तो इससे काफी दबाव बन जाता है। इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम को रन बनाने पड़ेंगे। जब आपके पास स्नेह (राणा), दीप्ति (शर्मा) और पूजा (वस्त्राकर) जैसे ऑलराउंडर हो, तो हमारा बल्लेबाजी लाइन अप बढ़ा ही है। उम्मीद है कि पूजा अगले मैच से पहले ठीक होंगी।'

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद एक समय 114 रन तक छह विकेट गंवा दिये थे, लेकिन पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (53) ने मिलकर 122 रन की साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 31 रन देकर चार विकेट झटककर शानदार प्रदर्शन किया। झूलन गोस्वामी ने भी 29 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि दो विकेट स्नेह राणा के खाते में गये।

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने स्वीकार किया कि भारत को मुश्किल में डालने के बाद उनकी टीम इस लय का फायदा उठाने में असफल रही।
उन्होंने कहा, 'हमने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। हम मैच में बने हुए थे। हमने कुछ लूज गेंद फेंकी जिसका स्नेह और पूजा ने फायदा उठाया। उन्हें श्रेय जाना चाहिए। हमने कुछ खराब गेंद फेंकी और आसान रन दे दिये। हम क्षेत्ररक्षण में भी ढीले रहे। हमने कुछ रन लुटा दिये। लय का फायदा उठा नहीं सके। हमें बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने की जरूरत है क्योंकि हमने आज अच्छे शॉट नहीं खेले।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल