लाइव टीवी

Asia Cup 2022: श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के बाद मोहम्मद नबी ने भरी हुंकार, बोले- अगले मैच में बांग्लादेश भी...

Updated Aug 28, 2022 | 06:30 IST

Mohammad Nabi on Afghanistan vs Sri Lanka Match: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 के उद्घाटन मैच श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की। जानिए, जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने क्या कुछ कहा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
मोहम्मद नबी
मुख्य बातें
  • एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
  • शनिवार को टूर्नामेंट का आगाज हो गया
  • पहला मैच श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच हुआ

मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने शनिवार को एशिया कप 2022 में सनसनीखेज जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका की टीम महज 105 रन पर सिमट गई और अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर विजयी परचम फहरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगान गेंदबाज और बल्लेबाज छाए रहे। तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (40) और हजरतुल्लाह जजई (नाबाद 37) ने तूफानी पारी खेली। 

जीत के बाद कप्तान नबी ने भरी हुंकार

ग्रुप बी में श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के बाद कप्तान नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच को लेकर हुंकार भरी है। उन्होंने आगामी मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन का दावा किया है। बता दें कि अफगान टीम 30 अगस्त को बांग्लादेश से भिड़ेगी। नबी ने कहा, 'इस जीत से हमारा मनोबल ऊंचा है और हम अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए फारूकी की तारीफ की। 

उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर फारूकी ने। पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहा। हमने मैच से पहले योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक गेंदबाजी करने का फायदा मिला।' बता दें कि फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नबी ने आगे कहा, 'अगर हमारे गेंदबाजों को स्विंग मिलता है तो हम आक्रामक गेंदबाजी करना पसंद करते है। सलामी बल्लेबाजों ने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर टीम के काम आसान कर दिया।'

हार के बाद क्या बोले कप्तान शनाका?

मैच गंवाने के बादन श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि उनकी टीम को अगले मैच में बड़ी जीत दर्ज करने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें पिच और परिस्थितियों के मुताबिक खेलना होगा। पिच पर घास थी और हमारे स्पिनरों को मदद नहीं मिली लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने कुछ खराब शॉट खेले।' उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट में ऐसा (बल्लेबाजी इकाई का विफल होना) हो सकता है और हमें अगले चरण में क्वालीफाई करने पर आगामी मैच को बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करनी होगी।'

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्‍तान को करेंगे हैरान, कुछ अलग हटकर करने का किया दावा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल