लाइव टीवी

146 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार, इन दोनों का विकेटः सिराज ने किया 'सुपर प्लान' का खुलासा

Updated Mar 04, 2021 | 20:02 IST

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन के बाद खुलासा किया कि उनकी क्या रणनीति थी। उन्होंने शानदार अंदाज में कप्तान जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Mohammed Siraj dismisses Joe Root (BCCI)
मुख्य बातें
  • अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का पहला दिन
  • पहले दिन मोहम्मद सिराज ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके
  • जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने की रणनीति बनाई थी

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन अक्षर पटेल (4 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) की भारतीय स्पिनर जोड़ी फिर चली। दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन ने इंग्लैंड को 205 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी धमाकेदार गेंदबाजी करके अहम योगदान दिया। उन्होंने इंग्लैंड के दो अहम और धाकड़ बल्लेबाजों- जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को शानदार अंदाज में पवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने अपनी रणनीति का खुलासा भी किया।

मोहम्मद सिराज ने पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को आउट करने का लुत्फ उठया क्योंकि उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान को आउट करने के लिए परफेक्ट रणनीति बनाई थी। सिराज ने इनस्विंग होती गेंद पर रूट को LBW आउट किया। सिराज ने इस विकेट के बारे में कहा, ‘‘मैं बाहर की ओर मूव होती गेंदें फेंककर रूट को आउट करने की योजना बनाना चाह रहा था। और नए ओवर की शुरुआत में मैंने सोचा कि मैं एक गेंद को अंदर लेकर आऊंगा। रणनीति को अमलीजामा पहनाकर मुझे बहुत संतोष मिला। मजा आ गया।’’

जॉनी बेयरस्टो की कमजोरी का भांपा और..

भारतीय तेज गेंदबाज ने इसी तरह अंदर आती गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ की कमजोरी को भांपा और 146 किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से अंदर आती गेंद पर उन्हें पवेलियन भेजा। सिराज ने कहा, ‘‘बेयरस्टो को शुरुआत में मैं काफी तेजी से गेंद नहीं कर रहा था लेकिन मैंने उसकी जो भी फुटेज देखी हैं, वह अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर आउट होता है। इसलिए मैं एक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और लगातार गेंद को अंदर लाना चाहता था और यह काम कर गया।’’

एक ही रणनीति और धैर्य

विराट कोहली ने पहले दिन अधिकांश समय सिराज का इस्तेमाल छोटे स्पैल में किया और उनकी योजना दबाव बनाने के लिए लगातार एक ही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करने की थी। सिराज ने कहा, ‘‘रणजी ट्रॉफी के समय से ही हमने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी सीखी है और विशेषकर एक ही स्थान पर बिना काफी चीजें करने का प्रयोग करते हुए। यह सब धैर्य पर निर्भर करता है।’’

हमने एक छोर से तेज गेंदबाजी कराने की ठानी

सिराज ने कहा कि काफी रिवर्स स्विंग नहीं मिल रही थी और कोहली ने स्पष्ट कर दिया था कि तेज गेंदबाज एक छोर से गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ सामान्य स्विंग मिल रही थी। इसलिए हमें पता था कि तेज गेंदबाज एक छोर से गेंदबाजी करेंगे।’’

ये बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच है

सिराज को खुश है कि ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे हों या यहां कोहली, उन्हें लगातार अपने कप्तान से हौसलाअफजाई और समर्थन मिला। पिच के संदर्भ में सिराज ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए शानदार पिच है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल