लाइव टीवी

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एमएस धोनी की बायोपिक का सिक्‍वेल नहीं बनेगा: पांडे

Updated Jun 16, 2020 | 08:15 IST

Sushant Singh Rajput demise: धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने बताया कि सुशांत काफी सौम्‍य व्‍यक्ति थे और माही की भूमिका निभाने के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत करके तैयारी की थी। सुशांत ने रविवार को आत्‍महत्‍या की थी।

Loading ...
एमएस धोनी और सुशांत सिंह राजपूत
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एमएस धोनी की बायोपिक का सिक्‍वेल नहीं बनेगा
  • धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने कहा कि सुशांत काफी सौम्‍य व्‍यक्ति थे
  • पांडे ने कहा कि धोनी का किरदार निभाने के लिए सुशांत सिंह ने कड़ी मेहनत की थी

नई दिल्‍ली: एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में जिस तरह का प्रभाव सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग के जरिये छोड़ा है, उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। बॉलीवुड एक्‍टर का क्रिकेट से गहरा नाता था क्‍योंकि उन्‍होंने अन्‍य फिल्‍म में भी एक पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने विशाल शून्‍य छोड़ दिया है, जो कभी नहीं भरेगा। 34 साल के सुशांत ने रविवार को अपने बांद्रा वाले घर में सुसाइड कर ली। जानकारी मिली कि सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे और वह इसका इलाज करा रहे थे।

सुशांत के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड और क्रिकेट जगत शोक में डूब गया। सभी सेलिब्रिटीज ने सुशांत की आत्‍मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिवार को हिम्‍मत देने के लिए संवेदना प्रकट की। इंटरनेट पर एमएस धोनी के किरदार वाली फोटो घूमी जा रही है। कई फैंस ने इस बायोपिक में एक्‍टर के प्रदर्शन की सराहना और माना कि कोई अन्‍य व्‍यक्ति इस रोल को इतनी आसानी से नहीं निभा सकता।

सुशांत के जाने से उम्‍मीदें खत्‍म

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के करीबी दोस्‍त व उनके मैनेजर, जिन्‍होंने एमएस धोनी की बायोपिक में सह-निर्माता की भूमिका भी निभाई अरुण पांडे ने खुलासा किया कि फिल्‍म के सिक्‍वेल बनने की संभावना थी। हालांकि, सुशांत के निधन के बाद फिल्‍म का सिक्‍वेल नहीं बनेगा। पांडे ने एबीपी के हवाले से कहा, 'सिक्‍वेल बनने का आईडिया था और ऐसा सोचा जा रहा था कि एक समय इस पर काम करें, लेकिन सुशांत का निधन होने के बाद अब कोई मतलब ही नहीं।'

पांडे ने आगे कहा, 'मैं पूरी तरह हैरान हूं। मेरे पास कोई शब्‍द नहीं है। वो बहुत उत्‍सुक इंसान था और हमने करीब 100 दिन साथ गुजारे और इस दौरान हम काफी करीब आए।' पांडे ने बताया कि सुशांत काफी सौम्‍य व्‍यक्ति हैं और धोनी का किरदार निभाने के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत की थी। सुशांत ने धोनी के ट्रेडमार्क हेलीकॉप्‍टर शॉट पर भी परफेक्‍शन हासिल कर लिया था।

पांडे ने कहा, 'अंदर से सुशांत एकदम बच्‍चा था। वो छोटी-छोटी चीजें सेट पर करता था और हमने खूब मस्‍ती की। उसने धोनी का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की। वो चाहता था कि स्‍क्रीन पर ऐसा लगे कि धोनी की छवि को पूरी तरह उतार सके। हर किसी को वो वीडियो याद है, जिसमें वो हेलीकॉप्‍टर शॉट पर पकड़ बनाते दिख रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल