लाइव टीवी

T20 World Cup: 'मेंटोर सिंह' धोनी की मौजूदगी का पूरा फायदा उठाना चाहता है ये खिलाड़ी 

Updated Oct 19, 2021 | 20:25 IST

केएल राहुल ने बताया है कि एमएस धोनी की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी का पड़ता है कैसा असर? साथ ही वो उनसे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सीखना चाहते हैं क्रिकेट के कई गुर।

Loading ...
भारतीय टीम के साथ एमएस धोनी( साभार BCCI)
मुख्य बातें
  • केएल राहुल ने एमएस धोनी के बतौर मेंटोर टीम के साथ जुड़ने के फायदे गिनाए हैं
  • उन्होंने बताया है कि धोनी की मौजूदगी से कैसा रहता है ड्रेसिंग रूम का वातावरण
  • राहुल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की मौजूदगी का उठाना चाहते हैं पूरा फायदा

दुबई: केएल राहुल ने अगले कुछ दिनों के लिये अपने लिये जो लक्ष्य तय किये हैं उनमें महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) के तौर पर हर सलाह का पूरा फायदा उठाना भी शामिल है। इस सलामी बल्लेबाज का मानना है कि धोनी की ड्रेसिंग रूम में उपस्थिति से शांति की भावना बनी रहती है।

कप्तानी करते हुए भी टीम के मेंटोर थे धोनी 
भारत टी20 विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा जिसमें राहुल का रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना तय है। राहुल का मानना है कि धोनी से बेहतर 'मेंटोर' कोई नहीं हो सकता। इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्धशतक बनाने वाले राहुल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'निश्चित तौर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी से बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम उनकी अगुवाई में खेले हैं और जब वह हमारे कप्तान थे तब भी हम उन्हें एक मेंटोर की तरह देखते थे।'

ड्रेसिंग रूम में धोनी की मौजूदगी से होता है शांति का अहसास
उन्होंने कहा, 'जब वह कप्तान थे तो हमें उनका ड्रेसिंग रूम में होना अच्छा लगता था। उनकी उपस्थिति से बनने वाली शांति की भावना हमें पसंद है। हम सभी मदद के लिये उनकी तरफ देखते थे। उनका यहां होना शानदार है।'राहुल ने कहा, 'इससे हमें शांति की भावना का अहसास होता है। हमने पहले दो से तीन दिन उनके साथ बिताने का पूरा आनंद लिया है। मैं उनसे क्रिकेट, कप्तानी और क्रिकेट से जुड़े प्रत्येक पहलू के बारे में सीख लेना चाहता हूं।'

कोई नहीं जानता कौन सा होगा धोनी का आखिरी मैच 
धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता और संभावना है कि वह 2022 में वापसी करके चेपक में घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे। राहुल ने कहा, 'हम में से कोई नहीं जानता कि आईपीएल 2021 का फाइनल उनका आखिरी मैच होगा या नहीं।' उन्होंने कहा, 'धोनी हम में से किसी को भी कड़ी चुनौती दे सकते हैं। वह गेंद को सबसे दूर हिट कर सकते हैं, वह बहुत ताकतवर हैं और विकेटों के बीच दौड़ में उनका कोई सानी नहीं है। वह सबसे फिट नजर आते हैं। उनका यहां होना बहुत अच्छा है।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल