लाइव टीवी

क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर, 40 साल की उम्र में क्रिकेटर का हुआ निधन

Updated Apr 24, 2022 | 14:38 IST

Rajesh Verma demise: मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज राजेश वर्मा का 40 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसके बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है। वर्मा के साथ पूर्व साथी भाविन ठक्‍कर ने इसकी पुष्टि की।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTimes of India
राजेश वर्मा
मुख्य बातें
  • राजेश वर्मा का 40 साल की उम्र में हुआ निधन
  • राजेश वर्मा को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
  • राजेश वर्मा ने अपने करियर में सात प्रथम श्रेणी मैच खेले

मुंबई: मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज और 2006-07 रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे राजेश वर्मा का यहां रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वर्मा 40 वर्ष के थे। मुंबई के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी भाविन ठक्कर ने उनके निधन की पुष्टि की।

अपने करियर में सात ही प्रथम श्रेणी मैच खेल सके वर्मा 2006-07 में मुंबई की रणजी ट्रॉफी चैम्पियन टीम के अहम सदस्य थे। उन्होंने 2002-03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया और पंजाब के खिलाफ 2008 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में आखिरी मैच खेला था। उन्होंने सात मैचों में 23 विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने 11 'लिस्ट ए' मैच खेलकर 20 विकेट चटकाये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल