लाइव टीवी

नासिर हुसैन ने इंग्लैंड को किया सावधान, कहा-वापसी कर सकता है भारत 

Updated Feb 11, 2021 | 09:26 IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जो रूट की कप्तानी वाली टीम को सीरीज के पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद आगाह किया है कि टीम इंडिया मजबूत वापसी कर सकती है।

Loading ...
नासिर हुसैन
मुख्य बातें
  • चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने हासिल की 227 रन के अंतर से जीत
  • इसी मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाएगा सीरीज का दूसरा टेस्ट
  • विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली है लगातार चौथी हार

चेन्नई: भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 227 रन के अंतर से शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ हो रही है। किसी भी टीम के लिए भारत को भारत में मात देना आसान नहीं रहा है वो भी चेन्नई जैसे मैदान पर जहां 22 साल से टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं हारी थी। भारतीय टीम को पराजित करके इंग्लैंड ने अपना लोहा मनवाया है और अब सीरीज जीतने पर भी निगाह गड़ाए हुए है। 

संभलकर आगे बढ़े इंग्लैंड की टीम
ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जो रूट की कप्तानी वाली टीम को आगे के मैचों में संभलकर रहने की सलाह दी है। हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इंग्लैंड को उम्मीद करनी चाहिए भारतीय टीम इस हार के बाद सीरीज के अन्य मुकाबलों में वापसी कर सकती है।

इंग्लैंड ने सबको गलत साबित किया
नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स के लिए एक लेख में लिखा, 'इंग्लैंड ने सभी को गलत साबित किया। कुछ लोगों ने कहा था कि भारत 4-0 से सीरीज जीतेगा। किसी ने भी इंग्लैंड को दावेदार नहीं माना था। भारत अपनी फॉर्म में था और उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पराजित किया था। इसके अलावा टीम में विराट कोहली की वापसी हुई थी। भारत ऐसी जगह है, जहां टेस्ट मैच जीतना कठिन है।'

वापसी कर सकता है भारत
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड को यह अहसास होगा कि भारत वापसी कर सकता है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहला मुकाबला हारा था, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती थी। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में टॉस हारता है तो उसके लिए परेशानी हो सकती है।'

52 वर्षीय पूर्व हुसैन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की प्रशंसा की, जिन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 218 रन बनाए थे और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल