लाइव टीवी

Ross Taylor Retirement: रॉस टेलर ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- सभी अच्छी चीजें कभी...

Updated Dec 30, 2021 | 12:04 IST

Ross Taylor announces retirement: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
रॉस टेलर
मुख्य बातें
  • रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
  • टेलर हैमिल्टन में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे
  • उन्होंने 2006 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने मौजूदा घरेलू सत्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाला दूसरा टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा। वह इसमें डेनियल विटोरी के 112 टेस्ट की बराबरी कर लेंगे। वह फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेलेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला और मार्च अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलेंगे। नीदरलैंड के खिलाफ अपने गृहनगर हैमिल्टन में चार अप्रैल को होने वाला चौथा वनडे टेलर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाए

उन्होंने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, 'यह शानदार सफर रहा और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व कर सका।' उन्होंने कहा, 'दुनिया के कुछ महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना सौभाग्य रहा। इतनी सारी यादें और दोस्ती की सौगात मिली है। लेकिन सभी अच्छी चीजें कभी खत्म होती ही हैं और मेरे लिये यह सही समय है।' टेलर ने न्यूजीलैंड के लिये टेस्ट और वनडे में मिलकर सर्वाधिक रन बनाये हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 शतक समेत 7584 रन बनाये जो मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के बाद सर्वाधिक हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 8581 रन बनाये जिसमें 21 शतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ये कमाल करने वाले बने क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी

पहला वनडे 2006 और पहला टेस्ट 2008 में खेला 

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में पहला टेस्ट खेला और 233 वनडे में से पहला वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में खेला। उन्होंने 102 टी20 मैच भी खेले हैं और न्यूजीलैंड के लिये तीनों प्रारूपों में सौ से अधिक मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने उन्हें देश के महानतम क्रिकेटरों में से एक बताते हुए कहा, 'खिलाड़ियों के मन में उनके लिये अपार सम्मान रहेगा। हम न्यूजीलैंड क्रिकेट में उनके योगदान के लिये धन्यवाद देते हैं।'

'रॉस टेलर को क्रिकेट में अपने योगदान पर गर्व होगा'

विलियमसन ने कहा, 'रॉस लंबे समय से टीम का सदस्य है और क्रिकेट में अपने योगदान पर उसे गर्व होगा। वह शानदार खिलाड़ी है और उसके साथ विभिन्न प्रारूपों में इतनी साझेदारियों में शामिल रहना सुखद रहा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल उसमें से एक है।' न्यूजीलैंड ने जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल