लाइव टीवी

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच की संभावित प्लेइंग-11

Updated Nov 09, 2022 | 16:59 IST

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी होगी ये एक दिलचस्प चीज देखने वाली होगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग-11
मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान - टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल
  • पहले सेमीफाइनल में होगी कीवी महारथी और पाकिस्तानी धुरंधरों की भिड़ंत
  • सिडनी के मैदान पर कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टी20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी। एक टीम है न्यूजीलैंड जिसने ग्रुप-1 में शीर्ष स्थान हासिल किया। जबकि दूसरी तरफ है पाकिस्तान की टीम जिसको चमत्कार के रूप में अंतिम समय पर सेमीफाइनल में एंट्री नसीब हो गई और वे ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहे।

Pakistan vs New Zealand Match Live Score: Watch here

दोनों ही टीमों में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है, ऐसे में कांटे की टक्कर होना तय है लेकिन फिर भी देखना दिलचस्प होगा कि जब सिडनी के मैदान पर ये दोनों टीमें सेमीफाइनल की भिंड़ंत के लिए उतरेंगी तो कौन से 11-11 खिलाड़ी मैदान पर चुनौती पेश करने आने वाले हैं। क्या पिछले मुकाबलों से एकादश में कोई बदलाव किए जाएंगे या फिर बिना बदलाव के टीमें मैदान पर उतरेंगी।

केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी फिर से मैदान पर लौटेंगे ये तय है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के शीर्ष क्रम को बेबस कर दिया था। वहीं बल्लेबाजों में डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स और कप्तान केन विलियमसन अच्छी लय में हैं और इनकाा टीम में रहना तय है। इसके अलावा देखना दिलचस्प होगा कि बैटिंग फ्रेंडली सिडनी के विकेट पर स्पिरर्स ईश सोढ़ी और मिशेल सेंटनर में किसको मौक मिलता है। 

पाकिस्तानी टीम की हालत थोड़ी ठीक नहीं लगती। कप्तान बाबर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि मोहम्मद रिजवान भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि बांग्लादेश के खिलाफ 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें संघर्ष करना पड़ा था। हां, लेकिन उनके गेंदबाज मजबूत नजर आ रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान अफरीदी, रउफ, शादाब के साथ तो मैदान पर उतरेगा ही और अतिरिक्त पेसर भी शामिल किया जा सकता है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

न्यूजीलैंडः केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी।

पाकिस्तानः बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल