- पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया
- पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के मामले में श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी की
- पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों तीन बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुके हैं
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी और श्रीलंका के विशेष रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों तीन-तीन बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुके हैं। जहां श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 2009 (रनर्स-अप), 2012 (रनर्स-अप) और 2014 (चैंपियन) में कदम रखा।
वहीं पाकिस्तान ने 2007 (रनर्स-अप), 2009 (चैंपियन) और 2022 (फाइनल खेला जाना बाकी है) के निर्णायक मैच में जगह पक्की कर चुकी है। कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जमाते हुए फॉर्म में जबर्दस्त वापसी की और पाकिस्तान को सात विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले डैरिल मिचेल के नाबाद अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 152/4 का स्कोर बनाया था।
पाकिस्तान के मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की यात्रा बहुत नाटकीय रही है। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के हाथों आखिरी गेंद पर चार विकेट से शिकस्त मिली थी। इसके बाद अपेक्षाकृत जिंबाब्वे के हाथों पाकिस्तान को 1 रन की शिकस्त मिली, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के अवसर न के बराबर हो गए थे। पाकिस्तान ने अपने अगले तीनों मैच जीते, लेकिन टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं तब भी कम थी।
मगर नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान के लिए टॉप-4 में पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया। फिर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बाबर आजम की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल का टिकट कटा लिया। न्यूजीलैंड ने सिडनी में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने पांच गेंदें शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। अब फाइनल में पाकिस्तान की भिड़ंत भारत-इंग्लैंड विजेता से होगी।