लाइव टीवी

राजस्थान रॉयल्स की नई टीम से उनके मालिक खुश, लेकिन इस खिलाड़ी को ना खरीद पाने का गम भी है

Updated Feb 14, 2022 | 19:46 IST

Rajasthan Royals' owner on thier new team for IPL 2022: आईपीएल 2022 के लिए नीलामी के जरिए खड़ी की गई नई टीम को लेकर राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने क्या कुछ कहा।

Loading ...
राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (BCCI/IPL)
मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स - आईपीएल 2022
  • राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने टीम को लेकर बयां की दिल की बात
  • इस खिलाड़ी को ना खरीद पाने का दुख भी है

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा है कि उनकी फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों का मजबूत कोर बनाने में सफल रही लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपने साथ जोड़े नहीं रख पाना निराशाजनक है। आर्चर आगामी सत्र में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई ने दीर्घकालीन निवेश के रूप में रविवार को बेंगलुरू में आईपीएल की नीलामी में आर्चर को आठ करोड़ रुपये में खरीदा।

बदाले ने कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी नीलामी में निश्चित लक्ष्य के साथ उतरी थी और काफी हद तक वह हासिल करने में सफल रही जो चाहती थी। बदाले ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस साल हमारा लक्ष्य मजबूत भारतीय खिलाड़ियों का कोर तैयार करना था, अश्विन, चहल, करूण, सैनी, देवदत्त, प्रसिद्ध के अलावा पहले से टीम के साथ जुड़े हुए संजू और यशस्वी के रूप में हम ऐसा करने में सफल रहे।’’

आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ऐसी दिखती है, यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान हमेशा विश्व स्तरीय एकादश तैयार करने पर होता है जो इससे भी जाहिर होता है कि हमने शुरुआती एकादश पर अपना अधिकांश पैसा इस्तेमाल करने का प्रयास किया।’’ बदाले ने कहा, ‘‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया कि जाने पहचाने चेहरों को चुना जाएग जिन्हें हम दोबारा रॉयल्स में देखना चाहते हैं। हमने कई शानदार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खरीदा और मैं उन्हें टीम जर्सी में देखने के लिए उत्सुक हूं।’’

बदाले ने कहा कि वह आर्चर जैसे खिलाड़ी को गंवाने के कारण निराश हैं लेकिन हालात के कारण यह फैसला करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले कुछ वर्षों में हमारी टीम का अहम हिस्सा रहा है और हमारे साथ उसका रुतबा भी बढ़ा। लेकिन अगर हम उसे नौ करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखते तो हम वह टीम नहीं बना पाते जो हमने बनाई है।’’

रॉयल्स ने रविवार को संपन्न दो दिवसीय नीलामी में 89 करोड़ पांच लाख रुपये में 24 खिलाड़ियों को खरीदा। टीम में नवदीप सैनी के अलावा जिमी नीशाम, नाथन कोल्टर नाइल, रेसी वान डेर डुसेन और डेरिल मिशेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल