- भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
- वॉशिंगटन सुंदर टी20 सीरीज से बाहर हुए
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को एक करारा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर को ठीक होने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।
'क्रिकबज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिल नाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) की तरफ से जानकारी मिली है कि वॉशिंगटन सुंदर को ग्रेड-ए हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और अब वो रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जाना होगा।
ये खिलाड़ी भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए, दो युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज कोलकाता में 16 फरवरी से होने जा रहा है। ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है। वॉशिंगटन सुंदर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 करोड़ 75 लाख रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है।