लाइव टीवी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तानी खेमे में कोरोना ने लगाई सेंध

Updated Sep 10, 2021 | 09:10 IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज से ठीक पहले कोरोना ने एक बार फिर पाकिस्तानी खेमे में सेंध लगा दी है। टीम का एक ऑलराउंडर का कोराना टेस्ट पॉजिटिव आया है।  

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितंबर से होने जा रहा है 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज
  • रावलपिंडी में खेले जाएंगी तीन मैच की वनडे सीरीज
  • लाहौर में होगा 5 मैच की टी20 सीरीज का आयोजन

Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज से पहले पाकिस्तानी खेमें में कोरोना ने सेंध लगा दी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज दूसरे दौर के कोरोना टेस्ट में पॉजिटव पाए गए हैं। जो 8 सितंबर को उनके इस्लामाबाद पहुंचने के बाद किया गया था। ऐसे में उनकी जांच की नतीजा सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले आया है। नवाज को पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना टेस्टिंग के लिए दोबारा उनके नमूने लिए गए हैं। 

17 सितंबर को होगा सीरीज का आगाज 
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 सितंबर को होगा। नवाज को 20 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था। नवाज के अलावा टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों की जांच निगेटिव आई है और वो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप रावलपिंडी में अभ्यास करेंगे। जहां सीरीज के तीनों वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम 20-20 सीरीज के लिए लाहौर पहुंचेगी। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल