लाइव टीवी

'मुझे टीम इंडिया की नहीं, सीएसके की जर्सी चाहिए', पाकिस्तानी गेंदबाज ने बताया धोनी ने कैसे पूरा किया वादा

Updated Jul 19, 2022 | 17:10 IST

Haris Rauf on MS Dhoni: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी गिफ्ट में दी थी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
हारिस रऊफ और एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। उनके फैंस की तादाद बेशुमार है। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके चाहने वालों का प्यार बरकरार है। माही टी20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम के मेंटोर थे। टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान का मैच समाप्त हुआ तो कई पाकिस्तानी प्लेयर ने धोनी से मुलाकात की। उसी दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी धोनी से मिले और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी देने की गुजारिश की।

धोनी ने ऐसे पूरा किया वादा

रऊफ को सीएसके की जर्सी इस साल जनवरी में उस वक्त मिली, जब वह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे थे। उन्होंने 7 जनवरी, 2022 को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। रऊफ ने धोनी से हुई मुलाकात के बारे में अब एक अहम बात बताई है। उन्होंने द ग्रेड क्रिकेटर्स पॉडकास्ट पर कहा, ''मैं पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच के बाद धोनी से मिला था। मैंने उनसे अपनी एक शर्ट देने के लिए कहा था। हालांकि, मैंने उनसे कहा कि मुझे टीम इंडिया की नहीं बल्कि सीएसके की जर्सी चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि वह जरूर जर्सी भिजवाएंगे। मुझे यह जर्सी तब मिली जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था।'

यह भी पढ़ें: दोस्तों के दोस्त हैं धोनी, हर खास मौके पर रहते हैं मौजूद, कोच की पार्टी में भी हुए थे शामिल

जब भारत के नेट बॉलर बने रऊफ

बता दें कि पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने से पहले रऊफ भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे 2018/19 पर नेट गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने बताया, "भारतीय टीम के मैनेजर को कुछ ऐसे नेट गेंदबाज चाहिए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर सकें। मुझे लगा कि मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को गेंदबाजी करने का यह एक शानदार मौका होगा। मैंने नेट्स में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या ने मेरे साथ गेंदबाजी की थी और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अच्छा कर रहा हूं। हार्दिक ने मुझ पर भरोसा जताते हुए कहा कि था कि मैं एक दिन पाकिस्तान टीम के लिए जरूर खेलूंगा।''

यह भी पढ़ें: दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, देखिए वायरल हुआ वीडियो

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल