लाइव टीवी

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 2021: फुल शेड्यूल, जानें मैच टाइमिंग-टीम और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में सब कुछ

Updated Jun 26, 2021 | 10:23 IST

Pakistan tour of England 2021 Schedule: पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम अगले महीने से सीमित ओवर की सीरीज खेलने जा रहे हैं। पहले वनडे और फिर टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बाबर आजम और इयोन मॉर्गन
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड जुलाई में पाकिस्तान की मेजबानी करेगा
  • दोनों वनडे-टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे
  • दौरे पर कोई भी टेस्ट मुकाबले नहीं खेल जाएगा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड सीमित ओवर सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर छह मुकाबले खेलेगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के समापन के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से यूके भेजा गया है।

पाकिस्तान के लिए सीमित ओवरों की सीरीज इस साल के अंत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल होगी। वहीं, इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। ऐसे में इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मोड में आने के लिए थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आइए आपको पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे 2021 से जुड़ी सभी अहम डिटेल्स बताते हैं।

ये है फुल शेड्यूल...

8 जुलाई: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे
स्थान: सोफिया गार्डन, कार्डिफ
टाइम: 05:30 PM (भारतीय समयानुसार), 12:00 PM जीएमटी, 01:00 PM स्थानीय समयानुसार

10 जुलाई: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे
स्थान: लॉर्ड्स, लंदन
टाइम: 03:30 PM (भारतीय समयानुसार), 10:00 AM जीएमटी, 11:00 AM स्थानीय समयानुसार

13 जुलाई: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे
स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम
टाइम: 11:00 PM (भारतीय समयानुसार), 12:00 PM जीएमटी, 01:00 PM स्थानीय समयानुसार

16 जुलाई: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, पहला टी20 मैच
स्थान: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
टाइम: 11:00 PM (भारतीय समयानुसार), 05:30 PM जीएमटी, 06:30 PM स्थानीय समयानुसार

18 जुलाई: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20 मैच
स्थान: हेडिंग्ले, लीड्स
टाइम: 07:00 PM (भारतीय समयानुसार), 01:30 PM जीएमटी, 02:30 PM स्थानीय समयानुसार

20 जुलाई: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी20 मैच
स्थान: अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
टाइम: 07:00 PM (भारतीय समयानुसार), 01:30 PM जीएमटी, 06:30 PM स्थानीय समयानुसार

पाकिस्तानी स्क्वाड
 
पाकिस्तान वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, सोहेब मकसूद, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर।

पाकिस्तान टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अरशद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, सोहेब मकसूद, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर।

इंग्लैंड स्क्वाड: इंग्लैंड ने अभी तक वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।


किस टीवी चैनल पर दिखाया जाएंगे मैच

इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचसोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी टीवी चैनल पर देखा जा सकेंगे।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे

इंग्लैंड-पाकिस्तान सीरीज SonyLiv डिजिटल प्लेटफॉर्म (वेबसाइट, ऐप) पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। इसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल