- रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मचाया कोहरा, खड़ा किया 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 का स्कोर
- चार बल्लेबाजों ने जड़े शतक और स्कोर को पहुंचाया 500 के पार
- बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक पहले दिन के खेल के बाद नाबाद लौटे हैं पवेलियन
रावलपिंडी: इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी के आक्रामक अंदाज को जारी रखते हुए रावलपिंडी में गुरुवार को शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट के पहली ही दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिया। सपाट विकेट पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टेस्ट मैच को टी20 में तब्दील कर दिया। चार खिलाड़ियों ने पहले दिन शतक जड़े और एक दिन में सबसे ज्यादा रन रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया।
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड के चार बल्लेबाजी जैक क्रॉले(122), बेन डकेट(107), ओली पोप(108) और हैरी ब्रूक(101) ने शानदार शतक जड़े।
पहली बार एक दिन में बने चार शतक
ये टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में एक पारी में चार बल्लेबाजों ने शतक वो भी मैच के पहले दिन किसी टीम मे नहीं जड़े थे।
क्रॉले और ब्रूक ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 35.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी करके अपने इरादे जाहिर कर दिए। दोनों सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉले और बेन डकेट ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम के इरादे जाहिर कर दिए थे। दोनों ही खिलाड़ी शतक जड़ने में सफल हुए। पाकिस्तान को पहली सफलता बेन डकेट के रूप में पहला टेस्ट खेल रहे जाहिद महमूद ने दिलाई। डकेट 110 गेंद में 107 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए।
दूसरे सत्र में की पाकिस्तान ने वापसी
डकेट के आउट होने के बाद ओली पोप पिच पर पैर नहीं जमा पाए थे। 37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रॉले हारिस रऊफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 111 गेंद पर 122 रन की पारी खेली। इसके बाद पोप ने रूट के साथ मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। लेकिन ऐसे में 23 रन बनाने के बाद रूट महमूद का दूसरा शिकार बने। वो भी एलबीडब्लू हो गए। 45.6 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 286 रन हो गया था। ऐसे में पोप का साथ देने आए हैरी ब्रूक ने धमाकेदार बल्लेबाजी कते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को सकते में डाल दिया। चायकाल की समाप्ति तक ओली पोप 51 गेंद में 48 और हैरी ब्रुक 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
एक दिन में बनाए पांच सौ से ज्यादा रन
दिन के तीसरे सत्र में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना आक्रामक रवैया जारी रहा। ओली पोप ने तीसरे सत्र में शतक पूरा किया और 104 गेंद में 108 रन बनाने के बाद मोहम्मद अली की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। चौथे विकेट के लिए ब्रूक और पोप के बीच 176 (149) रन की साझेदारी हुई। पोप जब आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 70.5 ओवर में 4 विकेट पर 462 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 गेंद में 34 रन की आतिशी पारी खेली। इसी दौरान हैरी ब्रूक ने अपना शतक भी पूरा कर लिया। दोनों ने इस दौरान इंग्लैंड के स्कोर को पहले ही दिन पांच सौ रन के पार पहुंचा दिया। 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 के स्कोर पर दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा हो गई। ब्रूक 81 गेंद में 101 और बेन स्टोक्स 15 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।
वायरल संक्रमण की वजह से नहीं टालना पड़ा मैच
मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के पांच से छह खिलाड़ी वायरल संक्रमण के शिकार हो गये थे और मैच की शुरुआत को एक दिन आगे बढ़ने की बात चल रही थी लेकिन गुरुवार को मैच के समय से दो घंटे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बताया कि उसके 11 खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड की टीम को वायरल संक्रमण के कारण अंतिम एकादश में बदलाव करना पड़ा। विकेटकीपर बेन फॉक्स की जगह विल जैक्स को टीम में शामिल किया गया। जैक्स और लियाम लिविंगस्टोन इस मैच में पदार्पण कर रहे हैं।