लाइव टीवी

पाकिस्तान ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 10वीं वनडे सीरीज

Updated Jun 11, 2022 | 08:00 IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम करके कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज दर्ज की।

Loading ...
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीती लगातार 10वीं वनडे सीरीज
  • पाकिस्तान को आखिरी बार विंडीज के खिलाफ साल 1991 में इमरान खान की कप्तानी में मिली थी हार
  • साल 1999 में चल रहा है पाकिस्तान का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की सिलसिला

मुल्तान: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 120 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और तीन मैच की सीरीज पर 2-0 के अंतर से कब्जा कर लिया। यह पाकिस्तान की कैरेबियाई टीम के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार 10वीं सीरीज जीत है। 

29 साल पहले आखिरी बार विंडीज से हारा था पाकिस्तान
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार हार साल 1991 में इमरान खान की कप्तानी में मिली थी। उसके बाद से लेकर अबतक 29 साल में पाकिस्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय रहा है। दोनों के बीच पिछली 11 सीरीज में से 10 में पाकिस्तान को जीत मिली है और 1 बार(साल 1992/93 ) में  सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 1991 से 2022 तक खेली द्विपक्षीय वनडे सीरीज का परिणाम
         साल               विजेता   परिणाम  

  1. 2022           पाकिस्तान 2-0(3*)
  2. 2017           पाकिस्तान 2-1(3)
  3. 2016-17      पाकिस्तान 3-0(3)
  4. 2013            पाकिस्तान 3-1(5)
  5. 2011            पाकिस्तान 3-2(5)
  6. 2008-09       पाकिस्तान 3-0(3)
  7. 2006-07       पाकिस्तान 3-1(5)
  8. 2005            पाकिस्तान 3-0(3)
  9. 2001-02       पाकिस्तान 2-1(3)
  10. 1999            पाकिस्तान 3-0 (3)
  11. 1992/93       बराबर 2-2 (5)
  12. 1991/92        वेस्टइंडीज 2-0 (3) 

1999 में शुरू हुआ था जीत का सिलिसिला 
साल 1991-92 में आयोजित तीन मैच की पाकिस्तान में आयोजित द्विपक्षीय सीरीज में इमरान खान की कप्तानी वाली मेजबान टीम को 2-0 के अंतर से हार मिली थी। इसके बाद साल 1992-93 में वेस्टइंडीज के घर पर खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। इसके बाद साल 1999 में कनाडा में दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज का सिलसिला चल निकला जो आज भी जारी है। 

चार बार किया विंडीज का सूपड़ा साफ
पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज का पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में चार बार 3-0 के अंतर से सूपड़ा साफ किया है। इस दौरान वेस्टइंडीज केवल 6 मैच जीत सकी जबकि उसे 28 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल