लाइव टीवी

PSL 2021 में खूब चला इनका बल्‍ला तो इनकी गेंदों ने मचाया हाहाकार, जानें टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्‍लेबाज-गेंदबाज

Updated Jun 25, 2021 | 10:18 IST

Top-5 batsman and bowlers of PSL 2021: सीजन का समापन मुल्‍तान सुल्‍तांस के चैंपियन बनने के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज और विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज जानें कौन है।

Loading ...
बाबर आजम
मुख्य बातें
  • मुल्‍तान सुल्‍तांस बना पीएसएल 2021 का चैंपियन
  • मुल्‍तान सुल्‍तांस ने फाइनल में पेशावर जल्‍मी को मात दी
  • जानिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन और सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं

अबुधाबी: पाकिस्‍तान सुपर लीग को छठे एडिशन में मुल्‍तान सुल्‍तांस के रूप में नया चैंपियन मिला है। मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने गुरुवार को पीएसएल 2021 के फाइनल में पेशावर जल्‍मी को 47 रन से मात दी।

निर्णायक मुकाबले में मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पहले बल्‍लेबाजी शोएब मकसूद (65) और रिली रोसोयू (50) की तूफानी पारियों की बदौलत मुल्‍तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। इसके जवाब में पेशावर जल्‍मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई और 47 रन से मुकाबला गंवा बैठी। शोएब मकसूद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पीएसएल 2021 दो चरणों में पूरा हुआ। पीएसएल 2021 की चैंपियन मुल्‍तान सुल्‍तांस को पाकिस्‍तान रुपए 75 मिलियन (3.5 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी मिली। इसके अलावा रनर्स-अप रही पेशावर जल्‍मी को पाकिस्‍तान रुपए 30 मिलियन (1.5 करोड़ रुपए) प्राइज मनी के रूप में मिले। इस टूर्नामेंट के दौरान बल्‍ले और गेंद से कई धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिले। चलिए आपको बताते हैं कि पीएसएल 2021 के टॉप-5 बल्‍लेबाज और गेंदबाज कौन रहे।

पीएसएल 2021 के टॉप-5 बल्‍लेबाज

  1. बाबर आजम - कराची किंग्‍स के प्रमुख बल्‍लेबाज बाबर आजम पीएसएल 2021 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 11 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 554 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 69.25 और 132.53 का स्‍ट्राइक रेट रहा।
  2. मोहम्‍मद रिजवान - मुल्‍तान सुल्‍तांस को अपनी कप्‍तानी में पहली बार चैंपियन बनाने वाले मोहम्‍मद रिजवान पीएसएल 2021 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर रहे। रिजवान ने 12 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 500 रन बनाए। उनकी औसत 45.45 और 127.87 का स्‍ट्राइक रेट रहा। रिजवान और बाबर दो ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में 500 या ज्‍यादा रन बनाए।
  3. शोएब मकसूद - मुल्‍तान सुल्‍तांस की खिताबी जीत के हीरो शोएब मकसूद इस खास लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 12 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 428 रन बनाए। उनकी औसत 47.55 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 156.77 का रहा।
  4. शोएब मलिक - पेशावर जल्‍मी के लिए कई मैच विजयी पारियां खेलने वाले अनुभवी शोएब मलिक पीएसएल 2021 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में चौथे स्‍थान पर रहे। मलिक ने 13 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 354 रन बनाए। उनकी औसत 35.40 और 149.36 का स्‍ट्राइक रेट रहा।
  5. शर्जील खान - कराची किंग्‍स के एक और बल्‍लेबाज शर्जील खान सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल हैं। शर्जील ने 11 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 338 रन बनाए। उनकी औसत 30.72 की रही जबकि स्‍ट्राइक रेट 148.24 का रहा।

पीएसएल 2021 के टॉप-5 गेंदबाज

  1. शाहनवाज दहानी - मुल्‍तान सुल्‍तांस को चैंपियन बनाने में युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी की प्रमुख भूमिका रही। दहानी पीएसएल 2021 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्‍होंने 11 मैचों में 20 विकेट झटके। उनकी 8.42 की इकोनॉमी रही। दहानी ने दो बार टूर्नामेंट में एक पारी में चार विकेट लिए।
  2. वहाब रियाज - पेशावर जल्‍मी के कप्‍तान वहाब रियाज के लिए भी पीएसएल 2021 शानदार रहा और वह सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर रहे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट लिए। उनकी 8.97 की इकोनॉमी रही। रियाज ने टूर्नामेंट में एक बार एक पारी में चार विकेट लिए।
  3. शाहीन शाह अफरीदी - लाहौर कलंदर्स के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पीएसएल 2021 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज ने 10 मैचों में 16 विकेट लिए। उनकी इकोनॉमी 7.30 की रही।
  4. जेम्‍स फॉकनर - ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्‍स फॉकलर ने पीएसएल 2021 में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्‍व किया। बाएं हाथ के मध्‍यम तेज गेंदबाज ने केवल 6 मैचों में हिस्‍सा लिया और 13 विकेट झटके। उनकी इकोनॉमी 6.50 टॉप-5 गेंदबाजों में सबसे शानदार है।
  5. इमरान ताहिर - फाइनल मैच में धमाल मचाने वाले 42 साल के इमरान ताहिर ने मुल्‍तान सुल्‍तांस के लिए 7 मैच खेले और 13 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर की इकोनॉमी 6.80 की रही। ताहिर ने निर्णायक मुकाबले में 3 विकेट लेकर फैंस को अपना दीवाना बनाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल