लाइव टीवी

'चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक', ऋषभ पंत के पहले शतक पर पूर्व पाक कप्‍तान ने दिया मजेदार रिएक्‍शन

Updated Jul 19, 2022 | 14:44 IST

Rashid Latif on Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान राशिद लतीफ ने इस पर मजेदार रिएक्‍शन दिया है।

Loading ...
ऋषभ पंत
मुख्य बातें
  • राशिद लतीफ ने पंत के शतक पर तंज कसा
  • लतीफ ने कहा कि चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक
  • पंत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मैच विजयी शतक ठोका था

कराची: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने सफेद गेंद क्रिकेट में आखिरकार अपनी प्रतिभा का सही उपयोग किया और इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। पंत की यह सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी मानी जा रही है क्‍योंकि इससे पहले छोटे प्रारूप में वो कई बार कम स्‍कोर पर आउट हुए हैं जबकि टेस्‍ट मैचों में शतक जमा रहे हैं। पंत ने भारत को तीसरे वनडे में 72/4 की स्थिति से उबारा और हार्दिक पांड्या के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम की नैया पार लगाई।

पंत की उम्‍दा पारी की बदौलत भारत ने 47 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत दर्ज की। कई लोगों का मानना है कि पंत को इस तरह समझदारी से खेलने की जरूरत है जबकि वो अति आक्रामक रुख अपनाने की फिराक में अपना विकेट गंवा देते हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान राशिद लतीफ ने पंत को समझाने के लिए मजेदार रिएक्‍शन दिया है। लतीफ ने कहा कि अगर पंत ने रन बनाए तो आकाश सीमा है, लेकिन ऐसे भी दिन रहे जब वो बिना खाता खोले भी आउट हुए।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए लतीफ ने कहा, 'उसका तो चला तो चांद तक, नहीं तो शाम तक। हम सभी पंत के बारे में जानते हैं। वो स्‍टंपिंग से बच गया, जोस बटलर भी उसी श्रेणी में आते हैं। मगर मैं निश्चित ही कहूंगा कि पंत की बल्‍लेबाजी विशेषकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार थी। उसके संतुलन में शॉट लगते दिखे। यह पहला मौका नहीं है जब हमने ऐसा देखा हो। यह इंग्‍लैंड दौरा, पिछला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत का नाम हमेशा रहा।'

लतीफ ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए उन्‍हें विकेटकीपरों का ब्रायन लारा करार दिया और स्‍वीकार किया कि उसका खेल गेंदबाजों को निराश करना है। जब पंत अपनी लय में होता है तो विरोधियों को परेशान करता है। उन्‍होंने कहा, 'जब पंत जल्‍दी आउट हो जाता है तो उसकी बल्‍लेबाजी पर सवाल खड़े करते हैं, लेकिन कभी वो इस तरह बल्‍लेबाजी करता है कि कोई उसका सानी नजर नहीं आता।'

लतीफ ने आगे कहा, 'इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि वो विकेटकीपर्स का ब्रायन लारा है और उसने आज इसे साबित किया। वैसे, अब तक उसका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। कभी तो उसने टीम के लिए मैच विजयी पारी खेली तो कभी टीम को जीत की स्थिति से मुश्किल में पहुंचा दिया क्‍योंकि जल्‍दी आउट हुआ।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल